जिस मतदाता सूची प्रारूप को लेकर बिहार में बवाल हो रहा था, उसे 30 सितंबर यानी आज जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने इसे फाइनल वोट लिस्ट का नाम दिया है। मतदाता चुनाव आयोग के वेबसाइट या वोटर्स सर्विस पोर्टल या एप पर जाकर अपना फाइनल वोटर लिस्ट देख सकते हैं। लिस्ट पूरी तरह डिजिटल है। इसे आसानी से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने पूरी वोटर लिस्ट का पीडीएफ भी अपलोड कर दिया है।
इसके अलावा बिहार एसआईआर रोल 2025 की भी पूरी लिस्ट अपलोड की गई है। इसमें सभी 243 विधानसभा के मतदाताओं की लिस्ट है। राजनीतिक दल या मतदाता अपने-अपने विधानसभा के वोटर लिस्ट की जांच भी कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को सार्वजनिक करने के साथ-साथ हर जिले के निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में भौतिक प्रति भी उपलब्ध करवा दी है। सभी राजनीतिक दलों को भी मतदाता सूची प्रारूप की अंतिम सूची उपलब्ध करवा दी गई।
इन तरीकों से चेक करें अपना नाम
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें। यहां पर जाकर आप अपने नाम को ड्राफ्ट रोल वाले ऑप्शन पर जाकर खोज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। इसके बाद अपना EPIC नंबर डालें। कैप्चा डालकर सब्मिट करने के बाद आपको अपना नाम ड्राफ्ट रोल में दिखने लगेगा।
यहांभी चेक कर सकते हैं अपना नाम
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर मतदाता सूची 2025 के लिंक पर क्लिक करें। अपने जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ का चयन करेंगे। कैप्चा कोड डालें। अब अपना पीडीएफ डाउनलोड करें।