• Sat. Jan 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bijapur News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 36 लाख के 8 इनामी समेत 14 नक्सली गिरफ्तार – cg news security forces 14 naxalite including eight carrying bounty of rs 36 lakh arrested in bijapur and 2 ied defuse

Byadmin

Jan 24, 2025


बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलवाद के सफाए में लगे सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता मिली है। यहां 36 लाख रुपये के 8 इनामी नक्सलियों समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव के जंगलों से सुरक्षाबलों ने 14 माओवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से आठ के सिर पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम है।
उन्होंने बताया कि बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को गश्ती के दौरान टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक अभियान के दौरान मल्लेमपेंटा और नड़पल्ली के जंगल से पांच महिला नक्सली समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये नक्सली हुए गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में से कमली कोड़ेम ऊर्फ कोदूम (28), चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो (26), जोगी सोढ़ी ऊर्फ टोक्कू (24) और राजे सोढ़ी ऊर्फ बोडडो (33) के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

इन पर था एक-एक लाख का इनाम

अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार माओवादी देवा मड़कम ऊर्फ बोटी (40), कोसा माड़वी (39), लिंगा कुहरामी ऊर्फ गेल्ले लिंगा (25) और हुंगा कुंजाम (25) के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

नक्सलियों के पास ये हथियार मिले

गिरफ्तार माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाकर रखे गए लकड़ी के 23 और लोहे के आठ ‘स्पाइक’ (सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नुकीली वस्तु) तथा जमीन खोदने में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए 5-5किलो के दो आईईडी बरामद किया गया है। इनको डिफ्यूज किया गया है।
Encounter In Bijapur: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 18 नक्सली, माओवादी संगठन ने जारी किया बयान, जवानों को सर्चिंग में मिले थे 12 शव

अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए क्षेत्र में बारूदी सुरंग और ‘स्पाइक’ लगाने और विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

By admin