{“_id”:”67385496c48cb94d510b482e”,”slug”:”bjp-is-putting-in-all-its-efforts-to-win-katehari-by-election-after-losing-lok-sabha-elections-in-ayodhya-2024-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी उपचुनाव: अयोध्या के झटके से कटेहरी में उबरने की कोशिश, जीत के लिए BJP ने झोंका पूरा दम; सपा से सीधी टक्कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भाजपा अयोध्या के झटके से कटेहरी उपचुनाव में उबरने की कोशिश कर रही है। जीत के लिए BJP ने पूरा दम झोंक दिया है। यहां सपा से सीधी टक्कर है।
कटेहरी में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर। – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विस्तार
यूपी में इन दिनों उपचुनाव को लेकर पार्टियां मैदान में डटी हुई हैं। अयोध्या में लोकसभा चुनाव में मिली हार के झटके से उबरने के लिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव को जीतने के लिए पूरा दम लगा रखा है। यहां से भाजपा को बड़ी आस है। सरकार की तरफ से लंबे समय से बार-बार यह संदेश दिया जा रहा है कि अयोध्या के साथ ही अंबेडकरनगर का भी विकास प्राथमिकता पर होगा।
मालूम हो कि अंबेडकरनगर जनपद का सृजन करीब तीन दशक पहले अयोध्या (तत्कालीन फैजाबाद ) जनपद को ही विभक्त कर हुआ था। ऐसे में अयोध्या से खासी नजदीकी अभी भी यहां के लोगों को रहती है। इसे भांपते हुए ही बीजेपी और सरकार की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि अयोध्या की तर्ज पर यहां का भी विकास होगा।