• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Bjp Rahul Gandhi Complain News,बीजेपी ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत, एक्शन के साथ FIR की भी मांग, जानिए वजह – bjp complains to election commission over rahul gandhi constitution is in danger comment

Byadmin

Nov 11, 2024


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है। महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के ‘संविधान खतरे में है’ वाले बयान पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। यही नहीं केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने कांग्रेस नेता पर एक्शन के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई।

बीजेपी ने इसलिए की राहुल की शिकायत

बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर आदर्श आचार संहिता के ‘घोर उल्लंघन’ के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमने आयोग को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छह नवंबर को एक बार फिर झूठ बोलने की कोशिश की। महाराष्ट्र चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने राज्यों को एक-दूसरे से लड़ाने का प्रयास किया।

राहुल गांधी के ‘संविधान खतरे में है’ वाले बयान पर बवाल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान की प्रति लहराकर फिर झूठ बोला कि बीजेपी उसे खत्म करना चाहती है। यह गलत है। हमने चुनाव आयोग से कहा कि इसे रोका जाना चाहिए। हमने आयोग से यह भी कहा कि राहुल गांधी चेतावनियों और नोटिस के बावजूद लगातार ऐसा कर रहे हैं। हमने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।

बीजेपी ने उठाई प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग

बीजेपी की शिकायत के मुताबिक छह नवंबर को मुंबई में एक चुनावी रैली में राहुल ने दावा किया था कि एप्पल आईफोन और बोइंग विमान महाराष्ट्र से छीनकर दूसरे राज्यों में बनाए जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत के संविधान को नष्ट करना चाहते हैं। इसी मुद्दे को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव आयोग में कंप्लेन दी है।

By admin