• Fri. Jan 16th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Bmc Election Result Live:बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 निगमों पर नतीजे आज, मतगणना 10 बजे से होगा शुरू; – Maharashtra Civic Body Election Bmc Polls Result 2026 Live Updates Political Reaction Bjp Shiv Sena Ubt Ncp

Byadmin

Jan 16, 2026


08:44 AM, 16-Jan-2026

ठाकरे परिवार के एकजुटता से बढ़ी ताकत- आनंद दुबे

बीएमसी चुनावों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा कि ठाकरे परिवार के एकजुट होने से पार्टी की ताकत बढ़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले नतीजे उनके पक्ष में होंगे और पार्टी चुनाव में अच्छे प्रदर्शन करेगी।

08:42 AM, 16-Jan-2026

AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान बोले- एग्जिट पोल परिणाम नहीं बताते

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि अभी जो सर्वे या एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं, वे सटीक परिणाम नहीं बताते। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में कई बार अलग नतीजे दिखाए जाते रहे हैं और अंत में असली परिणाम कुछ और ही निकलता है। वारिस पठान ने बताया कि कल मतगणना होगी और कल शाम तक सभी नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे कि कौन जीता और कौन हारा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता ने उन्हें अपने वोटों से आशीर्वाद दिया है और पार्टी इस चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करेगी।

08:38 AM, 16-Jan-2026

बीएमसी के लिए 23 निर्धारित केंद्रों पर शुरू होगा मतगणना

मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव की मतगणना आज सुबह 10 बजे से 23 निर्धारित केंद्रों पर शुरू हो जाएगी। नगर आयुक्त और जिला चुनाव अधिकारी भूषण गागरानी ने बताया कि मतगणना पूरी तरह से चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार की जाएगी। बीएमसी ने बताया कि 227 वार्डों के लिए 23 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर के अंतर्गत काउंटिंग केंद्र और स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं, जिन्हें लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग से अनुमोदन भी मिला है।

07:56 AM, 16-Jan-2026

सायन कोलीवाड़ा स्थित बीएमसी स्कूल के बाहर की तैयारी

मुंबई में बीएमसी चुनावों को लेकर मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। सायन कोलीवाड़ा स्थित बीएमसी स्कूल के बाहर सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है। यह केंद्र उन 23 मतगणना केंद्रों में से एक है, जहां आज वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके। सभी केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव नतीजों पर सभी दलों और उम्मीदवारों की नजर बनी हुई है।

06:50 AM, 16-Jan-2026

महाराष्ट्र निकाय चुनाव नतीजे: 2,869 सीटों पर 15,931 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज

महाराष्ट्र में 29 नगर निकाय के 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर 15,931 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है। निकाय चुनाव के लिए मतगणना सुबह 10:30 बजे शुरू होगी।

06:33 AM, 16-Jan-2026

एग्जिट पोल के आंकड़ों में ढहता दिख रहा बीएमसी में शिवसेना यूबीटी का किला

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद जारी हुए अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है। बीएमसी चुनाव में भी भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में बदलते हैं, तो बीएमसी में शिवसेना यूबीटी का किला ढह जाएगा।

06:25 AM, 16-Jan-2026

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के एग्जिट पोल पर क्या बोले एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान?

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों को लेकर सामने आए एग्जिट पोल पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, ‘यह एक एग्जिट पोल हैं, सटीक पोल नहीं और जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि पोल में कुछ और दिखाया गया, और अंत में वह कुछ और निकला। आज मतगणना है, इसलिए आज ही नतीजे आएंगे। शाम तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। कौन जीता, कौन हारा, सब पता चल जाएगा। हमें विश्वास है कि जनता ने हमें अपना वोट देकर आशीर्वाद दिया है। हम बड़ी सफलता हासिल करेंगे।’

05:49 AM, 16-Jan-2026

एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त, ठाकरे भाईयों को लगा झटका

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव को लेकर सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना (शिंदे) के गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। एग्जिट पोल में कांग्रेस और अजित पवार की एनसीपी भी पिछड़ती दिख रही है।

05:19 AM, 16-Jan-2026

BMC Election Result Live: बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 निगमों पर नतीजे आज, मतगणना 10 बजे से होगा शुरू;

महाराष्ट्र की शहरी राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है। महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव गुरुवार (15 जनवरी) को संपन्न हुए, जिसके नतीजे शुक्रवार यानी आज (16 जनवरी) घोषित किए जाएंगे। चार साल की देरी से हुए बीएमसी चुनाव के नतीजों पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। मतगणना से पहले महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बीएमसी चुनाव में 227 सीटों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 879 महिलाएं और 821 पुरुष हैं। महाराष्ट्र में 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर 15,931 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है। इस स्थानीय निकाय चुनाव के सबसे तेज नतीजे आपको अमर उजाला App और amarujala.com पर देखने को मिलेंगे। निकाय चुनाव के नतीजों के पल-पल के अपडेट्स के लिए इस खबर के साथ बने रहें…

 

By admin