• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Bomb Threat:द्वारका कोर्ट में बम की धमकी, खाली करवाया कोर्ट परिसर, जांच में जुटी पुलिस – Court Premises In Dwarka Were Evacuated After A Bomb Threat

Byadmin

Jan 28, 2026


राजधानी दिल्ली के द्वारका कोर्ट में आज सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब कोर्ट परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए, एहतियात के तौर पर पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया और वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बम की धमकी मिलने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। कोर्ट परिसर को तुरंत सील कर दिया गया और सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद, बम निरोधक दस्ते और विशेष टीमों ने कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर गहन तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल कोर्ट परिसर तलाशी अभियान जारी है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

गुरुग्राम के 13 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे भेजे ईमेल 

साइबर सिटी में 13 निजी स्कूलों में बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी कर दी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही संबंधित स्कूलों में पुलिस की टीमों ने पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया। 

स्कूलों में बुधवार सुबह धमकी भरा ईमेल उस समय मिला, जब बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे या पहुंच चुके थे। धमकी भरी ईमेल  स्कूलों को अलग-अलग समय में मिली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों के साथ ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एसडीआरएफ की टीमों ने संबंधित स्कूलों में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। जांच टीमों ने स्कूल परिसरों के साथ-साथ आसपास के संवेदनशील इलाकों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया। स्कूलों के कमरों, शौचालयों, मैदानों, गमलों से लेकर हर संभावित स्थान की बारीकी से जांच की गई। पुलिस व अन्य टीमों को जांच में किसी भी स्कूल से कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। फिलहाल पुलिस उस ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और धमकी के पीछे की सच्चाई जानने के लिए तकनीकी जांच में जुटी है। 

By admin