• Wed. Jan 7th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Bondi Beach Attack:बहादुरी की मिसाल बने अहमद अल-अहमद, एशेज टेस्ट के दौरान Scg में दर्शकों ने किया सम्मानित – Bondi Beach Attack: Bondi Hero Ahmed Al-ahmed Gets Standing Ovation At Scg

Byadmin

Jan 4, 2026


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन एक बेहद भावुक पल देखने को मिला, जब बॉन्डी बीच के हीरो अहमद अल-अहमद को पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर सम्मान दिया। 14 दिसंबर 2025 को बॉन्डी बीच पर हुए भयावह हमले के दौरान अहमद अल-अहमद ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई निर्दोष लोगों की जान बचाई थी। उस दिन दो बंदूकधारियों द्वारा की जा रही गोलीबारी के बीच अल-अहमद ने साहस दिखाते हुए एक हमलावर से उसका हथियार छीन लिया था। इसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। उनकी इसी बहादुरी के सम्मान में एससीजी में यह विशेष समारोह आयोजित किया गया।

खिलाड़ियों ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर

दो बच्चों के पिता अहमद अल-अहमद जब मैदान पर उतरे, तो उनका एक हाथ स्लिंग में था, जो उस भयावह घटना की याद दिला रहा था। जैसे ही वे मैदान में आए, पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच क्रिकेट का मैदान कुछ पलों के लिए कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक बन गया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर बनाया। अल-अहमद बीच में रुक गए, दिल पर हाथ रखा और भावुक होकर इस सम्मान को स्वीकार किया।



By admin