• Tue. Dec 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bondi Beach Attack:’भारतीय पासपोर्ट पर मनीला गए थे हमलावर पिता-पुत्र..’, बॉन्डी बीच हमले पर फिलीपींस का दावा – Bondi Beach Attack: ‘attackers Went To Manila On Indian Passports,’ Philippines New Claim

Byadmin

Dec 16, 2025


ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए हमले से इस्लामिक स्टेट के तार जुड़ने की बात सामने आई है। इसी बीच, एक और चौंकाने वाला दावा सामने आया है। फिलीपींस ने दावा किया है कि पाकिस्तानी मूल के पिता-पुत्र भारत के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और सिडनी में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलीपींस के इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि इनका पासपोर्ट फर्जी होगा।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस आतंकी हमले के आरोपी बाप-बेटे (24 साल का नवीद अकरम और उसके 50 साल के पिता साजिद) ने कुछ हफ्ते फिलीपींस की यात्रा की थी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि दोनों का वहां जाने का मकसद क्या था, किन स्थानों पर ठहरे और किन लोगों से उन्होंने संपर्क किया। 

ये भी पढ़ें: ‘IS से प्रेरित थी बॉन्डी बीच पर हुई यहूदी विरोधी सामूहिक गोलीबारी’, प्रधानमंत्री अल्बनीज का बयान

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के मुताबिक इस बात का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है कि इन दोनों बाप-बेटों की यह सामान्य फिलीपींस यात्रा थी या किसी चरमपंथी नेटवर्क से मिलने के लिए की गई थी।  

इससे पहले बीबीसी और एएफपी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित था। हमलावरों की कार से इस्लामिक स्टेट का झंडा और कुछ विस्फोटक बरामद होने के बाद जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने BBC के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, 10 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा; मानहानि का लगाया आरोप

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फिलीपींस के आव्रजन ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि साजिद अकरम और उसका बेटा नवीद अकरम एक नवंबर को सिडनी से एक साथ आए थे और 28 नवंबर को चले गए। यानी करीब एक महीने तक फिलीपींस में रहे। 

संबंधित वीडियो-



By admin