• Tue. Jan 27th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Border 3:‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बाद क्या अब ‘बॉर्डर 3’ भी आएगी? जल्द मिलेगी जानकारी, होगी आधिकारिक घोषणा – Amid Success Of Border 2 Nidhi Dutta And Bhushan Kumar To Join Forces For Border 3 To Extended War Frenchise

Byadmin

Jan 27, 2026


वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है और शानदार कमाई कर रही है। फिल्म सिर्फ चार दिनों में ही 150 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है। अब ‘बॉर्डर 2’ की सफलता से उत्साहित मेकर्स जल्द ही ‘बॉर्डर 3’ लेकर आएंगे। ‘बॉर्डर 3’ को भी ‘बॉर्डर 2’ के प्रोड्यूसर्स निधि दत्ता और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। जल्द ही इसके बाके में आधिक जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल दोनों मेकर्स की ओर से इसको लेकर साफ हिंट दे दिया गया है।

 


निधि दत्ता ने कर दिया कंफर्म?


‘बॉर्डर 2’ के बॉक्स ऑफिस पर सफल होते ही ये खबरें आने लगी थीं कि मेकर्स जल्द ही ‘बॉर्डर 3’ लेकर भी आएंगे। हालांकि, मेकर्स की ओर से कोई कंफर्मेशन नहीं आया था। लेकिन आज फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ब्रेकिंग न्यूज देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि निधि दत्ता और भूषण कुमार ‘बॉर्डर 3’ के लिए साथ आ रहे हैं। हालांकि, इसकी कंफर्मेशन तब हो गई जब निधि दत्ता ने तरण आदर्श की इस पोस्ट को री-शेयर किया। यही नहीं निधि दत्ता ने ‘बॉर्डर 3’ को लेकर चल रही कई अन्य खबरों को भी री-शेयर किया है। इससे यह पुष्टि होती है कि मेकर्स ‘बॉर्डर 3’ बनाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अब देखना ये है कि मेकर्स आधिकारिक रूप से कब फिल्म की घोषणा करते हैं।


बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा छाप रही ‘बॉर्डर 2’

23 जनवरी को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 30 करोड़ रुपए के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म ने तीन दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया और चार दिनों में फिल्म 150 करोड़ से भी ऊपर निकल गई। अब तक पांचवें दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म 188.51 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

‘बॉर्डर 2’ की कहानी

‘बॉर्डर 2’ भी ‘बॉर्डर’ की तरह ही 1971 की हिंदुस्तान- पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित फिल्म है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों की कहानी में अलग-अलग सिपाहियों की कहानी को दिखाया गया है। हालांकि, ‘बॉर्डर 2’ भी जवानों और उनके परिवार को बिल्कुल उसी तरह दिखाती है। इस फिल्म में पाकिस्तान के ऑपरेशन चंगेज खान के खिलाफ भारत की सेना की तीनों टुकड़ियों की लड़ाई को दिखाया गया है। कैसे भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

 



By admin