• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Box Office Collection Of Jaat Sikandar Good Bad Ugly Check Salman Khan Sunny Deol And Ajith Kumar Movie Earnin – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Apr 16, 2025


loader


इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़ी एक्शन फिल्मों ने कब्जा जमा रखा है। इसमें सनी देओल की ‘जाट’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और साउथ अभिनेता अजित कुमारी की ‘गुड बैड अग्ली’ शामिल है। इन बड़े स्टार्स की फिल्मों से फैंस को हमेशा उम्मीद रहती है। आइए जानते हैं मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया?




Trending Videos

Box Office collection of jaat sikandar good bad ugly check salman khan sunny deol and ajith kumar movie earnin

2 of 5

फिल्म ‘जाट’ के एक सीन में सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


जाट

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का हिंदी और साउथ दोनों ही प्रशंसक बेसब्री से कर रहे थे। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ‘जाट’ ने मंगलवार यानी रिलीज के छठे दिन 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।


Box Office collection of jaat sikandar good bad ugly check salman khan sunny deol and ajith kumar movie earnin

3 of 5

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल
– फोटो : एक्स( ट्वीटर)


‘जाट’ का कुल कलेक्शन

100 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद पहले वीकएंड पर इसकी कमाई में उछाल आया और इसने रविवार को 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने अब तक 53.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।


Box Office collection of jaat sikandar good bad ugly check salman khan sunny deol and ajith kumar movie earnin

4 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सिकंदर

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई। हालांकि, इसने फैंस को काफी निराश किया, जिस तरह की फिल्म की अपेक्षा उन्हें सलमान खान से थी। यह फिल्म उन मानकों पर खरी नहीं उतरी। फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा भी जताई। फिल्म के मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो इसने 27 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ‘सिकंदर’ की कुल कमाई 109.66 करोड़ रुपये हो गई है।


Box Office collection of jaat sikandar good bad ugly check salman khan sunny deol and ajith kumar movie earnin

5 of 5

गुड बैड अग्ली के अलावा देखिए अजित कुमार की यह पांच मास-एक्शन फिल्में
– फोटो : इंस्टाग्राम@tssarathhere


गुड बैड अग्ली

सनी देओल की ‘जाट’ के साथ ही अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दिया। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 29.25 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की। फिल्म ने मंगलवार को 6.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके कुल कलेक्शन की बात करें तो यह 107.93 करोड़ रुपये हो चुकी है। 


By admin