• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sunny Deol Film Jaat Day 2 Box Office Collection Report Expert Views From Komal Nahta And Vishek Chauhan – Entertainment News: Amar Ujala – Jaat Box Office Collection:दूसरे दिन बुरी तरह लड़खड़ाई सनी देओल की जाट, एक्सपर्ट बोले

Byadmin

Apr 12, 2025


loader


Sunny Deol Jaat Collection: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। इस खबर में जानिए फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की। साथ ही एक्सपर्ट्स के नजरिए में समझिए कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कैसा परफॉर्म करेगी…




Trending Videos

Sunny Deol Film Jaat day 2 box office collection Report expert views from Komal Nahta and Vishek chauhan

2 of 5

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल और रणदीप हुड्डा
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


पहले जानें फिल्म ने दो दिन में कितनी कमाई की

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ 50 हजार कमाए थे। वहीं दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 5 करोड़ 35 हजार रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ 85 हजार रुपए कमा लिए हैं।


Sunny Deol Film Jaat day 2 box office collection Report expert views from Komal Nahta and Vishek chauhan

3 of 5

फिल्म ‘जाट’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


अब समझें एक्सपर्ट्स का नजरिया

इस बारे में अमर उजाला से बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा- ‘कल इस फिल्म ने लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपए कमाए थे और आज लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए कमाएगी। अब देखें तो जो भी फिल्म गुरुवार को छुट्टी के दिन का फायदा उठाने के लिए रिलीज होती है तो शुक्रवार को उसका कलेक्शन गिरता ही है। यह कोई आश्चर्य वाली बात नहीं हैं।’ 

कोई और फिल्म नहीं आती तब भी यह नहीं चलती: काेमल नाहटा

कोमल ने आगे कहा, ‘चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म की रिपोर्ट भी खराब है। शनिवार और रविवार को भी फिल्म को थोड़ा बहुत ही फायदा मिलने वाला है। मेरे ख्याल से वीकेंड तक यह कम से कम 25 से 30 करोड़ के बीच ही कमा पाएगी। बाकी ‘केसरी 2’ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, वो फिल्म रिलीज न भी होती तब भी यह फिल्म नहीं चलती। यह बड़ी बेकार फिल्म है। पता नहीं सनी देओल ने इसे क्या देखकर चुना पर यह एक अच्छी चॉइस नहीं है। यह बेकार फिल्म है।’ 

 


Sunny Deol Film Jaat day 2 box office collection Report expert views from Komal Nahta and Vishek chauhan

4 of 5

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


इन तीन वजहों से हुआ फिल्म को नुकसान : विषेक चौहान

वहीं फिल्म के बारे में अमर उजाला से बात करते हुए फिल्म एग्जिबिटर विषेक चौहान ने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि इस फिल्म में कई कमियां हैं। पहली यह कि मास मसाला फिल्म होने के बाद भी इसमें सनी देओल के अपोजिट कोई हीरोइन नहीं है, जो इसकी सबसे बड़ी कमी है। दूसरी वजह है कि फिल्म के गाने बहुत ही खराब हैं। तीसरी वजह है उर्वशी रौतेला का डांस नंबर जिसने फिल्म पर उल्टा असर किया है। इस गाने ने फिल्म को फैमिली ऑडियंस से दूर कर दिया है।’

‘फिल्म से बी ग्रेड टाइप टच आता है’

विषेक आगे कहते हैं, ‘यह एक अधूरी फिल्म है जिससे थोड़ा सा बी ग्रेड टाइप टच आता है। जो सनी देओल के नाम पर जा रहे हैं बस वो ही ऑडियंस है। कुल मिलाकर इस फिल्म को बेहतर बनाया जा सकता था। मेरे ख्याल से यह अगले आठ दिन में जितना कमा ले उतना ही काफी है।’ 


Sunny Deol Film Jaat day 2 box office collection Report expert views from Komal Nahta and Vishek chauhan

5 of 5

जाट
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


ये सितारे आए हैं नजर

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, संयमी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे सितारे नजर आए हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा था। फिल्म रिलीज से पहले इसका सोशल मीडिया पर भी अच्छा-खासा क्रेज देखा गया लेकिन यह क्रेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। फिल्म को साउथ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित किया है। 


By admin