• Thu. Sep 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Box Office Collection Of The Conjuring Last Rites Baaghi 4 The Bengal Files Param Sundari – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Sep 11, 2025



ये हफ्ता सिनेमा लवर्स के लिए काफी शानदार साबित हो रहा है, क्योंकि उन्हें जबरदस्त फिल्मों का दीदार करने का मौका थिएटर्स में मिल रहा है। इसमें हॉरर, एक्शन, थ्रिलर से लेकर रोमाटिंग-ड्रामा सब शामिल है। एक और जहां ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ और ‘बागी 4’ नेटिजंस का ध्यान खींच रही है। तो वहीं दूसरी ओर ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘दिल मद्रासी’ भी लोगों को शॉक कर रही है। आइए जानते हैं बुधवार के दिन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया और कौन किसपर भारी पड़ा।

loader




Trending Videos

Box office collection of the conjuring last rites baaghi 4 the bengal files param sundari

‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’
– फोटो : सोशल मीडिया


द कान्ज्यूरिंग

हॉलीवुड हॉरर फिल्मों की कामयाब फ्रेंचाइजी द कॉन्ज्यूरिंग का अंतिम भाग ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हु। इस फिल्म को क्रेज इतना ज्यादा है कि ये शानदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि बीते दिन बुधवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने अभी तक 6 दिनों में 64.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।


Box office collection of the conjuring last rites baaghi 4 the bengal files param sundari

फिल्म ‘बागी 4’
– फोटो : x


बागी 4

टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बागी 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी। बीते दिन बुधवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने मंगलवार को 4 करोड़ रुयपे कमाए थे। अभी तक ‘बागी 4’ ने कुल 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। साथ ही आपको बताते चलें कि इस फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इस हिसाब से फिल्म का ये कलेक्शन कुछ खास नहीं है।


Box office collection of the conjuring last rites baaghi 4 the bengal files param sundari

द कॉन्ज्यूरिंग, दिल मद्रासी
– फोटो : यूट्यूब


दिल मद्रासी

साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ भी सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। वहीं बीते दिन बुधवार को फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 2.1 करोड़ के आसपास कमाए, जबकि इसने मंगलवार को 2.8 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक ‘दिल मद्रासी’ के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने 46.71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 


Box office collection of the conjuring last rites baaghi 4 the bengal files param sundari

‘द बंगाल फाइल्स’
– फोटो : सोशल मीडिया


द बंगाल फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अभी तक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 99 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं इसने मंगलवार को 1.35 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 6 दिनों में फिल्म ने 10.24 करोड़ रपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म रिलीज के पहले काफी विवादों में रही और अब इसका कोलकाता में अभी भी विरोध हो रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर रंधावा जैसे आदि कलाकार मौजूद हैं। 


By admin