युद्ध विराम से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव और युद्ध की परिस्थिति के चलते इस हफ्ते कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। जिसका फायदा पिछले हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ को मिला। अपनी रिलीज के 11 दिन पूरे कर चुकी ‘रेड 2’ की दूसरे वीकेंड की कमाई में भारी उछाल देखा गया। जबकि दूसरी ओर साउथ की दो फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में दर्शक जुटा पा रही हैं। इन सबके बीच अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ भी अपनी रिलीज के 24 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। जानते हैं रविवार की छुट्टी का इन फिल्मों को कितना फायदा मिला।


2 of 5
रेड 2
– फोटो : यूट्यूब
रेड 2
अजय देवगन की ‘रेड 2’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस हफ्ते किसी और फिल्म के रिलीज न होने का ‘रेड 2’ को पूरा लाभ मिला। फिल्म ने अपने 11वें दिन रविवार को 11.75 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही 11 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 120.75 करोड़ रुपए पहुंच गई।

3 of 5
फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर
– फोटो : यूट्यूब
दर्शकों को बांध कर रखे है ‘रेड 2’
‘रेड 2’ को वर्ल्ड ऑफ माउथ का भी लाभ मिल रहा है। जो भी फिल्म को देखकर लौट रहा है, वो फिल्म की तारीफ कर रहा है। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और वो उन्हें बांधे रख रही है। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लगा था कि फिल्म की कहानी में नयापन नहीं है। लेकिन फिल्म ट्रेलर से अलग निकली। ‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: ‘शूरवीर युद्ध में अपनी वीरता दिखाते हैं, बातें नहीं करते’, सीजफायर के बाद बोले बिग बी

4 of 5
फिल्म ‘रेट्रो’ और ‘हिट 3’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
हिट 3 और रेट्रो
‘रेड 2’ के साथ ही साउथ की भी दो फिल्में रिलीज हुई थीं ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’। इसमें ‘हिट 3’ शुरू से ही ‘रेट्रो’ पर बढ़त बनाकर चल रही है। अपने दूसरे रविवार को भी ‘हिट 3’ ‘रेट्रो’ से आगे रही। नानी की ‘हिट 3’ ने 11वें दिन रविवार को 2.25 करोड़ की कमाई की। जिसके साथ फिल्म अब तक कुल 71.65 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। जबकि दूसरी ओर सूर्या की ‘रेट्रो’ बॉक्स ऑफिस पर लोगों को लुभाने में ‘हिट 3’ से पीछे है। रविवार को भी ‘रेट्रो’ की कमाई सिर्फ 1.48 करोड़ रही। जबकि 11 दिनों के बाद फिल्म अब तक सिर्फ 57.18 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है।

5 of 5
केसरी 2
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
यह खबर भी पढ़ें: Shiny Doshi: शाइनी दोशी ने पिता के साथ रिश्ते पर किया बड़ा खुलासा, इस बात के लिए उन्हें कहा था ‘वेश्या’
केसरी 2
‘रेड 2’ की धुआंधार कमाई के बावजूद अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। यही नहीं रिलीज के 24 दिन बाद भी ‘केसरी 2’ करोड़ों में कमाई कर रही है। रविवार को भी फिल्म ने 1.75 करोड़ का कारोबार किया, जिसके साथ फिल्म की कुल कमाई अब 86.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।