आज बापू सेंटर वाला Re Exam
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी के बाद 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आज, 4 जनवरी 2025 को, पटना के 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा हो रही है। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, कुछ छात्र पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
एक तरफ परीक्षा दूसरी तरफ आंदोलन
पटना में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की पुनर्परीक्षा शनिवार को 22 केंद्रों पर हो रही है। यह परीक्षा पहले 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में हुई थी, जिसमें गड़बड़ी के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। अब केवल उन 22 केंद्रों के अभ्यर्थी ही पुनर्परीक्षा दे रहे हैं। सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दूसरी तरफ, कई छात्र सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को पटना में इसी मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। सुबह ट्रेन रोकी गई, गांधी मैदान और गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन हुआ और शाम को मशाल जुलूस निकाला गया। राज्य सरकार और BPSC के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
प्रशांत किशोर ने लगाया बड़ा आरोप
उधर प्रशांत किशोर ने BPSC पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि ‘बीपीएससी की आधी से ज्यादा सीटें बिक चुकी हैं। आप परीक्षा देंगे लेकिन आपको सीट नहीं मिलेगी। डीएसपी के पद डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपयों में बिक रहे हैं। लोग खुलेआम ये कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही।’
प्रदर्शनों के बीच BPSC और जिला प्रशासन ने किया काम
इन प्रदर्शनों के बीच, BPSC और जिला प्रशासन परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए लगातार काम कर रहे थे। पटना सदर और दानापुर के अनुमंडलीय दंडाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने सभी परीक्षा केंद्रों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने की अपील की है।
60 मजिस्ट्रेट किए गए तैनात
प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केन्द्रों पर 60 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनमें 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट और 14 मजिस्ट्रेट जिला नियंत्रण कक्ष में रहेंगे। साथ ही, सात उड़नदस्ते भी सक्रिय रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 11:00 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी। सभी केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। BPSC सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि अगर किसी परीक्षार्थी के खिलाफ परीक्षा में व्यवधान या गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
BPSC का कंट्रोल रूम भी चालू
BPSC का नियंत्रण कक्ष सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। यहां हेल्पलाइन नंबर 0612-2215354 पर सुझाव और शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234) 24 घंटे काम करेगा।