• Fri. Apr 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bsf Jawan Pakistan Border,BSF जवान बॉर्डर पार, पाक का रिहाई से इनकार, रेंजर्स की बैठक में नहीं निकल पाया नतीजा – phalagam terror attack pakistan denied to release captured bsf jawan in ferozepur sector know all

Byadmin

Apr 25, 2025


चंडीगढ़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव साफ दिखा रहा है। इस बीच गलती से बॉर्डर पार गए बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने छोड़ने से मना कर दिया है। BSF के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया था। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह किसानों के साथ थे और छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़े, तभी पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया। पीके सिंह वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी थी।
‘बदले हालात में यह असामान्य घटना’
अधिकारियों के अनुसार, दोनों देशों की सेना के बीच बातचीत जारी है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को वापस देने से मना कर दिया है। BSF की तरफ से फ्लैग मीटिंग के जरिए जवान को वापस लाने की कोशिश की जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक BSF जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने वापस नहीं भेजा था। अधिकारियों ने बताया कि पहले दोनों देशों के बीच अगर कोई जवान बॉर्डर पार कर लेता था तो उसे वापस लौटा दिया जाता था। यह सामान्य बात थी, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बदले हालात में यह घटना असामान्य हो गई है। रिहाई के लिए दोनों देशों में बातचीत जारी है।

By admin