• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Budget: निर्मला सीतारमण की साड़ी से लेकर भाषण तक, बजट में क्यों छाया रहा बिहार?

Byadmin

Feb 2, 2025


बजट

इमेज स्रोत, Getty Images

  • Author, सीटू तिवारी
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब आम बजट पेश करने संसद पहुंचीं, तो उनकी साड़ी ने ही बिहार के लिए घोषणाओं की बारिश के संकेत दे दिए.

दरअसल, निर्मला सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनी थी. कुछ माह पहले जब वह बिहार आई थीं, तब पद्मश्री दुलारी देवी ने उन्हें ये साड़ी तोहफ़े में दी थी.

बिहार म्यूजियम के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार सिन्हा इस साड़ी के बारे में कहते हैं, “ये भागलपुरी सिल्क पर बनी साड़ी है, जिसमें मिथिला की कचनी स्टाइल का इस्तेमाल किया गया है. कचनी स्टाइल में लकीरों का इस्तेमाल ज्यादा होता है, इसलिए यह ज्यादा गरिमामय लगती है. दुलारी जी इस शैली में माहिर हैं.”

हालांकि, बिहार की झलक सीतारमण की साड़ी तक ही सीमित नहीं थी बल्कि उनके भाषण में भी कई बार बिहार का ज़िक्र आया. बिहार में इस साल अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

By admin