• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Budget 2025: 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ़्री करने वाले ‘तीर’ से पीएम मोदी ने कितने निशाने साधे?

Byadmin

Feb 1, 2025


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 12 लाख तक की आय पर कोई कर न लगाने का फ़ैसला इसलिए अहम है क्योंकि टैक्स फ़्री इनकम की सीमा को सीधे पाँच लाख रुपये बढ़ाया गया है

“ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं. ये विकसित भारत ​के मिशन को ड्राइव करने वाला है, ये बजट आम आदमी के लिए है. यह बजट हमारे लोगों के सपनों को पूरा करने वाला है. यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को बढ़ाएगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने बजट में किन क्षेत्रों को अहमियत दी है.

दरअसल, अपना आठवां बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर अहम घोषणा की.

बजट में कहा गया है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आय टैक्स फ्री रहेगी और अगर आप वेतनभोगी या सैलरीड क्लास हैं तो ये लिमिट 12 लाख 75 हज़ार रुपए हैं. (क्योंकि 75 हज़ार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

By admin