• Sun. Mar 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Building Collapses In Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में बहुमंजिला इमारत गिरने से 1 की मौत, 5 लोगों के दबे होने की आशंका – multi-storey building collapses in ludhiana one killed five critical know updates

Byadmin

Mar 9, 2025


लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में शनिवार देर शाम एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इमारत गिरने की तेज आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह कार्मिकों के मलबे में फंसे होने की आशंका है जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक को बचा लिया गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम ‘फोकल प्वाइंट’ के फेज-8 इलाके में घटी। प्रारंभ में मलबे में सात लोग फंसे हुए थे।

कहां हुआ हादसा?
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम ‘फोकल प्वाइंट’ के फेज-8 इलाके में घटी। एक चश्मदीद के अनुसार इस इमारत के धंसने से पहले जोरदार आवास सुनाई दी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दो दल, पुलिस, अग्निशमन विभाग और फैक्टरी विभाग एवं नगर निगम की अन्य टीम बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। अधिकारियों के मुताबिक मलबे में फंसे छह कार्मिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।


बचाव कार्य तेजी से
राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियान और उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फंसे हुए श्रमिकों को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बचाव अभियान के पूरा होने तक मौके पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके अनुसार नगर निगम और अग्निशमन विभाग को भी वहां चौबीसों घंटे अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

एनडीआरएफ की टीम भी मौके परलुधियाना पुलिस के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है। फिलहाल राहतकर्मी मलबे के नीचे दबे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। (इनपुट एजेंसी)

By admin