उत्तर प्रदेश में हाईवे पर एक किशोरी की हत्या और दूसरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हत्या के साथ अब अपहरण की धारा भी बढ़ा दी गई है। पहले सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की अभी तक की जांच में यह साफ हो गया है कि आरोपियों ने किशोरी को कार से फेंकने के बाद बैक गियर लगाकर उसे कुचला भी था।
छह मई की शाम सात बजे के करीब ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सूरजपुर थाना क्षेत्र से दो किशोरियों को आरोपी अमित और संदीप ने ने अपनी कार में बैठाया था। इसके बाद गाजियाबाद के लालकुआं से तीसरे युवक गौरव को साथ ले लिया था।
Trending Videos
2 of 13
खुर्जा पुलिस थाना
– फोटो : संवाद
तीन घंटे तक चलती कार में किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म
होटल जाने से इन्कार करने पर एक किशोरी को मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में चलती कार से फेंक दिया था। इसके बाद आरोपियों ने दूसरी किशोरी के साथ करीब तीन घंटे तक चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
3 of 13
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
10 मई को तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार
सात मई की सुबह आरोपियों की चंगुल से छूटकर दुष्कर्म पीड़िता किशोरी खुर्जा नगर कोतवाली थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई थी। 10 मई को मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
4 of 13
सड़क किनारे मिली थी किशोरी की लाश (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
शोर मचाने पर एक किशोरी को चलती कार से फेंका
मामले की विवेचना कर रहे खुर्जा कोतवाल राजपाल तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन किया गया है। किशोरी की दुर्घटनात्मक चोट पहुंचाकर हत्या करना सामने आ रहा है। आरोपियों ने पूछताछ में भी स्वीकार किया था कि शोर मचाने पर एक किशोरी को चलती कार से फेंक दिया था।
5 of 13
इसी कार में हैवानों ने की हैवानियत
– फोटो : अमर उजाला
बैक गियर लगाकर किशोरी पर चढ़ा दी थी कार
विवेचक का कहना है कि मामला खुलने के डर से आरोपियों ने बैक गियर लगाकर किशोरी पर कार चढ़ा दी थी। खुर्जा पुलिस टीम पूरे घटनास्थल क्षेत्र को जांच कर रही है। सीसीटीवी और राहगीरों से भी पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं को विवेचना में शामिल किया जा रहा है।