• Sun. Mar 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bull And Cow On Bed,फरीदाबाद में गाय के पीछे-पीछे बेडरूम में घुसा सांड, बेड पर चढ़कर मचाया तांडव, पटाखे फोड़े तब जाकर निकले बाहर – cow and bull enters in bedroom of house in faridabad of haryana

Byadmin

Mar 27, 2025


फरीदाबाद: शहर में रोड पर घूमते आवारा पशु जहां हर रोज किसी न किसी हादसे की वजह बन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब ये पशु लोगों के घरों में भी घुसने लगे हैं। एनआईटी क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी में 33 फीट रोड पर बने एक मकान के बेडरूम में दो आवारा पशु घुस गए। इस दौरान वहां मौजूद महिला ने एक घंटे तक अलमारी के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के लोगों ने घर के अंदर घुसे दोनों आवारा पशुओं को भगाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन दोनों करीब एक घंटे तक बेडरूम में ही बने रहे। बाद में जब लोग लाठी-डंडे लेकर बेडरूम में घुसे और दोनों को खदेड़ा तो वे बाहर निकले। गनीमत रही कि इस दौरान कोई उनकी चपेट में नहीं आया।
डबुआ कॉलोनी के 33 फीट रोड स्थित बी ब्लॉक में रहने वाले राकेश साहू ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं की लगातार संख्या बढ़ रही है, बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। राकेश ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे घर के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। वह घर की सफाई कर रहे थे। ऐसे में घर का मेन गेट खुला हुआ था। उनकी पत्नी सपना कमरे में पूजा कर रही थी। मां दुकान पर सामान लेने गई थीं। बच्चे अपनी बुआ के यहां घूमने गए थे। इसी दौरान एक गाय और सांड दौड़ते हुई सीधे उनके बेडरूम में जा घुसे। यह देख परिवार के सदस्य सहम गए। आसपास के लोग लाठी डंडे लेकर दोनों पशुओं को निकालने के प्रयास में लग गए।


पटाखे फोड़े, पानी फेंका तब जाकर निकले दोनों
राकेश ने बताया कि सांड और गाय को बेडरूम से निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद भी जब दोनों रूम से नहीं निकले तो पटाखे फोड़े गए। इसके अलावा पानी भरकर फेंका और डंडों से खदेड़ा। इसके बाद पास में डेरी चलाने वाले युवक ने दोनों पशुओं को बाहर निकालने में मदद की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पशुओं को घर से बाहर निकालने में कामयाबी मिली।

डर के चलते पत्नी अलमारी के पीछे छिपी रहींपीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी बेडरूम में बगल वाले कमरे में पूजा कर रही थीं। सांड के डर की वजह से उनको अलमारी के पीछे छुपना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनका इलाका गाजीपुर से सटा हुआ है। गाजीपुर के लोग सुबह के समय अपने पशुओं को छोड़ देते है, जो पूरे दिन इलाके में आतंक मचाते हैं। शाम को वे अपने पशुओं को ले जाते हैं। इस मामले को लेकर वह नगर निगम कमिश्नर को शिकायत देंगे।

By admin