• Sat. Mar 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bulldozer Action Over Pakistan Zindabad,इतना महंगा पड़ेगा रोहित शर्मा के आउट होने पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, घर तो टूटा ही, अब मालवण से हो रही विदाई – pakistan zindabad over rohit sharma out ind pak dubai match family gets bail want to leave malvan after bulldozer action know all

Byadmin

Mar 1, 2025


पुणे/सिंधुदुर्ग: आईआईसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया ने छह विकेट से चिर प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी थी, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में आने वाले मालवण में मैच के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने के आरोपों के बाद एक कबाड़ (स्क्रैप) की दुकान पर बुलडोजर एक्शन सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूरे परिवार को अरेस्ट किया था। विरोध में लोगों ने मालवण में रैली भी निकाली थी। शिवसेना के नेता नीलेश राणे में इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई का वीडियो साझा किया था।
परिवार को मिली जमानत

भारत-पाकिस्तान मैच के अगले दिन हुई इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को जमानत मिल गई है।जमानत पर छूटने के बाद भी परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। घर और दुकान गंवाने के बाद परिवार ने मालवण को छोड़ने की तैयारी की है। परिवार अब मालवण से बाहर किसी अन्य स्थान पर रहने के बारे में विचार कर रहा है। सामने आया है कि इस मामले में स्थानीय नगर पालिका ने एक्शन लिया था। यह कार्रवाई तक हुई थी जब अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने रविवार (23 फरवरी) की रात सिंधुदुर्ग के मालवण थाने में शिकायत दर्ज कराई। मालवण नगर परिषद (एमएमसी) ने अगले दिन आरोपी की दुकान को अनधिकृत निर्माण बताते हुए ध्वस्त कर दिया। तब दावा किया गया था कि भारत विरोधी नारों के बाद यह बुलडोजर एक्शन हुआ।


तूल पकड़ने बोली पालिका

एमएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रशासक संतोष जिरागे के अनुसार टिन शेड डालकर अस्थायी दुकान तैयार की गई थी और यह 10-15 गुंठा (10,000-15,000 वर्ग फुट) में फैली थी, हालांकि स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद इसे ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने सड़क पर कबाड़ पड़े होने की शिकायत की थी। जिरागे ने बताया कि यह महज संयोग है कि दुकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई भारत-पाकिस्तान मैच के एक दिन बाद की गई। उन्होंने बताया कि हमें स्थानीय विधायक और पुलिस से एक पत्र मिला जिसके बाद अस्थायी दुकान को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एक राजनीतिक पार्टी के 200-300 कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन हमें यह नहीं पता कि हमारे जाने के बाद उन्होंने वहां क्या किया। अधिकारियों ने कबाड़ व्यापारी के बड़े भाई के कबाड़ के गोदाम को भी ध्वस्त कर दिया है।

समर्थन में उतरे AIMIM नेता वारिस पठान
भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर बुलडोजर कार्रवाई को असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी ने निंदा की है। पार्टी के नेता वारिस पठान कहा है कि एक 15 साल के बच्चे ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा… उसे जाते हुए किसी व्यक्ति ने सुन लिया। इस पर महाराष्ट्र में उस परिवार की घर-दुकान गिरा दी गई। पठान ने सुप्रीम कोर्ट के 13 नवंबर को फैसले का हवाला देकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है? पठान ने आरोप लगाया है कि एक की गलती पर पूरे परिवार को सजा दी गई। बीजेपी के मंत्री (नितेश राणे) तालियां बजा रहे हैं? पठान पूछा है कि क्या अब महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानेगी?

परिवार पर टूटा मुश्किलों का पहाड़
कबाड़ व्यापारी के बड़े भाई ने बताया कि जिस जमीन पर गोदाम था, उसके मालिक को उन्होंने जमा राशि दी थी और पिछले चार महीनों से 3,000 रुपये प्रति माह दे रहा था, हालांकि दोनों के बीच उचित किराये को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी। उसने बताया कि वह और उसके छोटे भाई के परिवार के सदस्य पिछले 20 सालों से मालवण में रह रहे हैं, हालांकि वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके परिवार में उनके बुजुर्ग पिता भी हैं। कबाड़ व्यापारी के एक रिश्तेदार ने बताया कि परिवार अब कहीं और रहने के बारे में सोच रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के बड़े भाई की बेटी स्थानीय मराठी माध्यम स्कूल में पढ़ती है और फिलहाल एसएससी (कक्षा 10) की परीक्षा दे रही है। रिश्तेदार ने बताया कि उनकी बेटी की आखिरी परीक्षा 17 मार्च को है और उसके बाद परिवार दूसरी जगह चला जाएगा। उसका बेटा नौंवी कक्षा में पढ़ता है।


पुलिस बोली-दाखिल करेंगे चार्जशीट

परिवार के करीबी ने बताया कि कबाड़ व्यापारी का परिवार डरा हुआ है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वे इतने वर्षों से मालवण में शांति से रह रहे थे और इस घटना से पहले उन्हें कोई समस्या नहीं थी। रिश्तेदार ने बताया कि कबाड़ व्यापारी का एक भाई अपनी पत्नी के साथ बिना किसी को बताए शहर छोड़कर चला गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की उचित जांच करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ था। संपर्क करने पर मालवण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जमानत दे दी गई है और पुलिस उचित जांच के बाद अदालत में आरोपपत्र दाखिल करेगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

By admin