• Wed. Feb 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

CAG: दिल्ली शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट के बाद क्या बढ़ेंगी केजरीवाल और आप की मुश्किलें

Byadmin

Feb 25, 2025


केजरीवाल और सिसोदिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली शराब नीति से जुड़ी सीएजी की रिपोर्ट के बाद बीजेपी एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमलावर है

दिल्ली विधानसभा में राज्य की पिछली सरकार की शराब नीति से जुड़ी कैग (सीएजी) की रिपोर्ट पेश की गई है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद यह रिपोर्ट सदन में पेश की गई है.

यह रिपोर्ट दिल्ली की उसी शराब नीति से जुड़ी हुई है, जिसमें हुए कथित घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल भी जाना पड़ा था.

जहां सीएजी की रिपोर्ट पेश होने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली की पूर्व कांग्रेस सरकार की शराब नीति को राजस्व में नुक़सान के लिए दोषी ठहरा रही है तो वहीं बीजेपी एक बार फिर से राज्य की पिछली आप सरकार को घेर रही है.

By admin