• Wed. Sep 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Can A Person Survive In Airplane Landing Gear Facts On Oxygen Temperature And Space Logic Explained In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 24, 2025



Landing Gear: भारत ही नहीं बल्कि, दुनिया भर के देशों से हर रोज एक बड़ी संख्या में हवाई जहाज उड़ान भरते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। पर बीते दिनों उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जह एक बच्चा लैंडिंग गियर में छिपकर भारत आ गया। दरअसल, काबुल से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में कंपार्टमेंट 13 साल का अफगानी बच्चा छिपकर दिल्ली पहुंच गया। 

loader

इस मामले ने न सिर्फ एयरपोर्ट से लेकर यात्रियों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए बल्कि, ये भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि भला ये बच्चा लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में छिपकर कैसे जिंदा भारत आ गया? जी हां, क्योंकि लैंडिंग गियर कोई आम जगह नहीं होती। जहां पर आप आराम से बैठकर सफर कर सकें। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…




Can a Person Survive in Airplane Landing Gear Facts on Oxygen Temperature and Space Logic explained in Hindi

क्या लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में कोई जिंदा बच सकता है? (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला


पहले समझिए लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट होता कैसा है

  • जैसा कि इसके नाम से ही समझा जा सकता है कि ये एक तरह का डिब्बा होता है। ये इतना मजबूत होता है कि इसमें लगे व्हील पूरे जहाज के भार को संभालते हैं। सात ही इसमें एक हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगा होता है और इसी की वजह से जब पायलट एक बटन दबाता है तो हवाई जहाज के टायर अंदर-बाहर आ जाते हैं।


Can a Person Survive in Airplane Landing Gear Facts on Oxygen Temperature and Space Logic explained in Hindi

क्या लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में कोई जिंदा बच सकता है?
– फोटो : Adobe Stock


  • लैंडिंग के समय पायलट टायर्स को खोल देता है और टेकऑफ के तुरंत बाद ही इन पहियों को बंद कर दिया जाता है। इस लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में किसी भी तरह की कोई सीट नहीं होती और न ही कोई खिड़की होती है। ये जगह पूरी अंधेरे वाली होती है।


Can a Person Survive in Airplane Landing Gear Facts on Oxygen Temperature and Space Logic explained in Hindi

क्या लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में कोई जिंदा बच सकता है?
– फोटो : Adobe Stock


अब तक इतने लोग गंवा चुके हैं जान

  • लैंडिंग गियर में छिपकर सफर करने वाले 98 लोगों की जान गई (ये मौत का आंकड़ा उन लोगों का है जो एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग से या तो पहले गिरे या फिर लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट के अंदर मरे पाए गए) और सिर्फ 28 लोग ही बच सकें। ऐसे में 13 साल के बच्चे का लैंडिंग गियर में छिपकर जिंदा भारत आ जाना किसी करिश्मे से कम नहीं माना जा रहा।


Can a Person Survive in Airplane Landing Gear Facts on Oxygen Temperature and Space Logic explained in Hindi

क्या लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में कोई जिंदा बच सकता है?
– फोटो : Adobe Stock


  • जैसे, वर्ष 1996 में भारतीय प्रदीप सैनी और उनके भाई विजय सैनी लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में छिपकर लंदन गए। 10 घंटे का सफर तय करने के बाद ये दोनों लंदन तो पहुंचे, लेकिन हीथ्रो एयरपोर्ट के पास विजन विमान से गिर गया और उसकी मौत हो गई।


By admin