• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Canada Pr Express Entry Draw,कनाडा की परमानेंट रेजिडेंसी के लिए कई PNP उम्मीदवारों को किया गया आमंत्रित, जानें लेटेस्ट एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के नतीजे – canada pr express entry draw result 455 candidates invited to apply for canada permanent residency under pnp category

Byadmin

Feb 6, 2025


ओटावा: कानाडा में आव्रजन संबंधी मामलों को देखने वाले डिपार्टमेंट ‘इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा’ (IRCC) ने हाल ही में एक नया एक्सप्रेस एंट्री डॉ आयोजित किया। इस महीने का यह पहला एक्सप्रेस एंट्री डॉ है। यह ड्रॉ प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP) कैटेगरी के उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए आयोजित किया गया है।

सीआईसी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों को इस लेटेस्ट एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ में आमंत्रित किया गया है उनके पास कनाडा परमानेंट रेजिडेंसी (कनाडा पीआर) के लिए पूर्ण आवेदन जमा करने के लिए 60 दिन का समय है। अगर समय सीमा बीत जाती है तो आवेदन मान्य नहीं होगा। बता दें कि भारतीय भी पीएनपी के तहत कनाडा की परमानेंट रेजिडेंसी के लिए आवेदन करते हैं, इसलिए यह अपडेट उनके लिए भी अहम है।

लेटेस्ट एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ का रिजल्ट

लेटेस्ट एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ चार फरवरी को आयोजित किया था। पीएनपी कैटेगरी के तहत कुल 455 उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस ड्रॉ के लिए आवश्यक कॉम्प्रीहेंसिव रैंकिंग स्कोर (CRS) 802 था।

ड्रा संख्या: #334

ड्रा का प्रकार: प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम
जारी किए गए आमंत्रणों की संख्या: 455
आवेदन करने के लिए आवश्यक रैंक: 455 या उससे अधिक
राउंड की तिथि और समय: 04 फरवरी, 2025 को 16:23:47 UTC
आमंत्रित किए गए सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार का CRS स्कोर: 802
टाई-ब्रेकिंग रूल: 07 दिसंबर, 2024 को 19:39:25 UTC

अगर एक से ज्यादा उम्मीदवारों का स्कोर सबसे कम है तो कट-ऑफ उनके एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल जमा करने की तारीख और समय पर आधारित है।

एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम क्या है?

एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम प्वाइंट-आधारित सिस्टम है जो कुशल पेशेवरों को कनाडा की परमानेंट रेजिडेंसी प्राप्त करने में मदद करता है। इसे कनाडाई इमिग्रेशन के लिए सबसे तेज और सबसे अच्छे इमिग्रेशन मार्गों में एक बताया जाता है। किसी के एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल को प्रभावित करने वाले कारण आयु, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी, वर्क एक्सपीरियंस और अन्य हैं।

एक्सप्रेस एंट्री प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP) ड्रॉ प्रांतों को उन कुशल श्रमिकों का चयन करने में मदद करते हैं जो आर्थिक और श्रम आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए एक प्रांत आईटी, हेल्थ केयर या कंस्ट्रक्शन जैसे कुछ व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है।

एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के तहत इनविटेशन के तीन अलग-अलग प्रकार हैं, जैसे-

  • इनविटेशन के जनरल राउंड
  • इनविटेशन के प्रोग्राम-स्पेसिफिक राउंड
  • इनविटेशन के कैटेगरी-बेस्ड राउंड

अगर किसी को इस ड्रॉ में आमंत्रित नहीं किया गया है तो वो क्या करें?

अगर किसी को इस ड्रॉ में आमंत्रित नहीं किया गया है तो उसकी प्रोफाइल सबमिट करने की तारीख से 12 महीने तक एक्सप्रेस एंट्री पूल में सक्रिय रहती है। उसे अपना आवेदन वापस नहीं लेना चाहिए क्योंकि उसको अगले एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ में आवेदन करने का आमंत्रण (ITA) मिल सकता है। वर्तमान में एक्सप्रेस एंट्री कार्यक्रम के तहत कनाडा पीआर के 80 फीसद आवेदनों का निपटान 6 महीने के भीतर किया जा रहा है।

By admin