केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से तीन भगोड़ो को वापस लाने में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि ये तीनों वांछित इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे थे। राजस्थान पुलिस द्वारा कई आपराधिक मामलों में वांछित आदित्य जैन को शुक्रवार को राज्य पुलिस की एक टीम की सुरक्षा में संयुक्त अरब अमीरात से वापस लाया गया।