छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने वाले युवाओं को माओवादी लगातार निशाना बना रहे हैं। इसी सिलसिले में बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षादूत कल्लू ताती की शुक्रवार शाम माओवादियों ने हत्या कर दी। इसकी साथ ही स्कूल से घर लौटते ताती का माओवादियों ने अपहरण कर लिया और देर रात उनकी हत्या कर दी।
जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने वाले युवाओं को माओवादी लगातार निशाना बना रहे हैं। इसी सिलसिले में बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षादूत कल्लू ताती की शुक्रवार शाम माओवादियों ने हत्या कर दी। स्कूल से घर लौटते ताती का माओवादियों ने अपहरण कर लिया और देर रात उनकी हत्या कर दी।
कल्लू तोड़का गांव के निवासी थे और नेंड्रा स्कूल में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत थे। बस्तर के दुर्गम और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय तक स्कूल बंद रहे। शासन ने स्कूलों को पुन: संचालित करने के लिए स्थानीय शिक्षित युवाओं को ‘शिक्षादूत’ नियुक्त किया, जिनकी पहल से गांवों में बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हुई।
15 दिनों में ही तीन शिक्षादूतों की हत्या
माओवादी इसे अपने वर्चस्व के लिए खतरा मानते हैं और लगातार इन युवाओं को निशाना बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक माओवादी छह शिक्षादूतों की हत्या कर चुके हैं। पिछले 15 दिनों में ही तीन शिक्षादूतों की हत्या की गई।
पुलिस शिक्षादूतों को सुरक्षा देने में विफल
इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस शिक्षादूतों को सुरक्षा देने में विफल हो रही है। बिनागुंडा गांव में माओवादियों के स्मारक पर तिरंगा फहराने वाले शिक्षादूत मनेश की हत्या के 13 दिन बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष राजाराम तोड़ेम का कहना है कि शिक्षित युवा बदलाव की ओर बढ़ते हैं, जिससे माओवादियों का वर्चस्व खतरे में पड़ता है। पुलिस शिक्षादूतों की सुरक्षा को गंभीरता से ले।
बीजापुर में 10 किलो का आइईडी बरामद
बीजापुर में सुरक्षा बलों ने गोरना-मनकेली मार्ग पर चलाए डिमाइ¨नग अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए लगभग 10 किलो का आइईडी बरामद किया और निष्कि्रय कर दिया। जवानों को सड़क के किनारे संदिग्ध इलेक्टि्रक तार दिखा। तार करीब 80 मीटर दूर स्टील के बाक्स में छिपाकर रखे गए आइईडी से जुड़ा था।
सात माओवादियों का समर्पण, चार गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सात माआवादियों ने तेलंगाना के मुलूगु जिले में समर्पण कर दिया। इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं। सभी माओवादी बीजापुर और सुकमा के रहने वाले हैं। उधर, सुकमा में सुरक्षा बलों ने दो लाख रुपये के इनामी माओवादी मुचाकी देवा समेत चार माओवादियों को गिरफ्तार भी किया है।