जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार शाम को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बाधित हो गया। बिजली गिरने के कारण एयरपोर्ट के उपकरण खराब हो गए और उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा।
उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा
कोलकाता और हैदराबाद से आ रहे दो विमानों को भुवनेश्वर, दिल्ली से आ रही फ्लाइट को भोपाल और मुंबई व पुणे से आने वाले विमानों को नागपुर भेजा गया।
बिजली गिरने से नेवीगेशन उपकरण खराब
एयरपोर्ट निदेशक केके लहरे ने बताया कि बिजली गिरने से नेवीगेशन उपकरण खराब हो गया था और तकनीकी टीम इसे सुधारने में लगी है। इसलिए विमानों का संचालन बंद है।
मौसम विज्ञानी डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि शाम को एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई थी।
कौन-कौन सी उड़ानें हुई डायवर्ट
- हैदराबाद से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर भेजा गया।
- कोलकाता से रायपुर फ्लाइट को भी भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया।
- दिल्ली से रायपुर उड़ान को भोपाल भेजा गया।
- मुंबई से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया। वहीं, पुणे से रायपुर की फ्लाइट कुछ देर तक हवा में मंडराती रही।
यात्रियों को करना पड़ा इंतजार
अचानक हुए इस तकनीकी फेलियर के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों को दूसरे शहरों में उतरना पड़ा, जहां से उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था से गंतव्य तक भेजने की कवायद शुरू हुई।
मरम्मत का काम जारी
एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि ATC के तकनीकी उपकरणों की मरम्मत का कार्य जारी है।