12:42 PM, 24-Aug-2025
सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद सीएम धामी ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
12:41 PM, 24-Aug-2025
सीएम ने आपदा प्रभावितों को दिए राहत राशि के चेक
आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद सीएम ने उन्हें राहत राशि के चेक भी दिए।
12:03 PM, 24-Aug-2025
राहत शिविर में आपदा प्रभावितों से मिले सीएम
सीएम पुष्कर सिंह धामी कुलसारी पहुंचे। यहां उन्होंने राहत शिविर में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
11:41 AM, 24-Aug-2025
सीएम धामी पहुंचे कुलसारी
आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने सीएम धामी कुलसारी पहुंचे। उन्होंने हेलीपेड पर प्रशासन की टीम से फीडबैक लिया।
11:12 AM, 24-Aug-2025
थराली के लिए निकले सीएम
आपदाग्रस्त क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए सीएम धामी थराली के लिए निकल गए हैं। वह क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा किआपदा से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की समस्याओं का त्वरित समाधान, आवश्यक सहयोग एवं पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
11:00 AM, 24-Aug-2025
बुनियादी ढांचे को बहाल करने का काम जारी
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand | Work to restore the damaged infrastructure in Tharali is underway after a cloudburst in the early hours of 23 August caused mass destruction pic.twitter.com/hOHZNCcp3e
— ANI (@ANI) August 24, 2025
10:54 AM, 24-Aug-2025
15 किमी के दायरे में नुकसान, सड़कें बंद
आपदा के कारण बारिश से करीब 15 किमी के दायरे में नुकसान पहुंचा है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 10 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है। बीआरओ और लोनिवि जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।
10:38 AM, 24-Aug-2025
एक युवती का शव बरामद, लापता की तलाश
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस दुखद हादसे में अब तक एक युवती का शव बरामद किया जा चुका है। चेपड़ों बाजार में एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
10:23 AM, 24-Aug-2025
रेस्क्यू कार्यों में जुटे विभिन्न विभागों और एजेंसियों के जवान
डीडीआरएफ: 7 जवान
एनडीआरएफ: 27 जवान
एसडीआरएफ: 12 जवान
एसएसबी ग्वालदम: 12 जवान
10:08 AM, 24-Aug-2025
स्वास्थ्य विभाग ने टीम की तैनात
चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। सीएचसी थराली में चार चिकित्साधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट,1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस , जीवन रक्षक औषधि सहित अलर्ट मोड में तैनात कर दिए गए हैं। वहीं एक अतिरिक्त एंबुलेंस और दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर्णप्रयाग में की गई है। एक चिकित्साधिकारी देवाल में तैनात हैं।