• Sun. Aug 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Chamoli Cloudburst Live One Missing Houses Buried Under Debris Destruction Cm Dhami Latest Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 24, 2025


12:42 PM, 24-Aug-2025

सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद सीएम धामी ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

12:41 PM, 24-Aug-2025

सीएम ने आपदा प्रभावितों को दिए राहत राशि के चेक

आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद सीएम ने उन्हें राहत राशि के चेक भी दिए।

12:03 PM, 24-Aug-2025

राहत शिविर में आपदा प्रभावितों से मिले सीएम

सीएम पुष्कर सिंह धामी कुलसारी पहुंचे। यहां उन्होंने राहत शिविर में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

11:41 AM, 24-Aug-2025

सीएम धामी पहुंचे कुलसारी 

आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने सीएम धामी कुलसारी पहुंचे। उन्होंने हेलीपेड पर प्रशासन की टीम से फीडबैक लिया।

11:12 AM, 24-Aug-2025

थराली के लिए निकले सीएम

आपदाग्रस्त क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए सीएम धामी थराली के लिए निकल गए हैं। वह क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा किआपदा से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की समस्याओं का त्वरित समाधान, आवश्यक सहयोग एवं पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

11:00 AM, 24-Aug-2025

बुनियादी ढांचे को बहाल करने का काम जारी

बादल फटने से हुई भारी तबाही के बाद थराली में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को बहाल करने का काम जारी है।

10:54 AM, 24-Aug-2025

15 किमी के दायरे में नुकसान, सड़कें बंद

आपदा के कारण बारिश से करीब 15 किमी के दायरे में नुकसान पहुंचा है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 10 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है। बीआरओ और लोनिवि जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।

10:38 AM, 24-Aug-2025

एक युवती का शव बरामद, लापता की तलाश

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस दुखद हादसे में अब तक एक युवती का शव बरामद किया जा चुका है। चेपड़ों बाजार में एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

10:23 AM, 24-Aug-2025

रेस्क्यू कार्यों में जुटे विभिन्न विभागों और एजेंसियों के जवान

डीडीआरएफ: 7 जवान

एनडीआरएफ: 27 जवान

एसडीआरएफ: 12 जवान

एसएसबी ग्वालदम: 12 जवान

10:08 AM, 24-Aug-2025

स्वास्थ्य विभाग ने टीम की तैनात

चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। सीएचसी थराली में चार चिकित्साधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट,1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस , जीवन रक्षक औषधि सहित अलर्ट मोड में तैनात कर दिए गए हैं। वहीं एक अतिरिक्त एंबुलेंस और दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर्णप्रयाग में की गई है। एक चिकित्साधिकारी देवाल में तैनात हैं।

 



By admin