• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

CHAMPIONS TROPHY: बांग्लादेश के साथ भारत के मुकाबले का वो पल, रोहित शर्मा के मन में ज़िंदगी भर रहेगी जिसकी टीस

Byadmin

Feb 21, 2025


रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

“कैमरों ने आपका एक इमोशन कैच किया. आम तौर पर आप बहुत ख़ूबसूरत छक्के जड़ते हैं, लेकिन आज शुभमन गिल ने एक छ्क्का मारा, जिस पर आप सिर हिलाते हैं, उस मोमेंट को एन्जॉय करते हैं, तारीफ़ करते हैं, उसके बारे में कुछ बताइए…”

“मुझे लगा आप मेरे कैच टपकाने का ज़िक्र कर रहे हैं…”

“क्योंकि आपने ज़िक्र किया है, इसलिए मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आप अक्षर पटेल को ट्रीट पर ले जा रहे हैं.”

“मैं शायद उन्हें कल डिनर पर ले जाऊंगा. वो एक आसान कैच था. मुझे उस कैच को पकड़ना चाहिए था. स्लिप पर खड़े होकर मैंने अपने लिए जो मानक तय किए गए हैं, उसके हिसाब से ये काफ़ी निराशाजनक है.”

By admin