• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Champions Trophy: स्पिनर्स जिताएंगे चैंपियंस ट्रॉफी! रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, किसे मिलेगा मौका? – champions trophy 2025 india squad announcement kuldeep yadav axar patel ravindra jadeja

Byadmin

Jan 9, 2025


सिडनी: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपिंयस ट्रॉफी के आगाज में अब सिर्फ महीने भर का ही समय बचा है। भारत टूर्नामेंट में अपने मैच दुबई में खेलने हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया है। चयनकर्ता जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे तो उन्हें भारी माथापच्ची करनी होगी।

प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स तो तय

दुबई की स्लो पिच को देखते हुए यहां स्पिनर्स का रोल बढ़ जाता है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता स्क्वॉड में तीन स्पिनर्स को शामिल कर सकती है। तीन नहीं तो दो फिरकी गेंदबाजों का चयन तय है। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंटगन सुंदर और कुलदीप यादव के बीच सिलेक्शन की जंग है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में तो सिर्फ दो ही फिरकी मास्टर खेलेंगे।
जडेजा पर भारी पड़ सकते हैं अक्षर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2023 में मिली वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद भारत ने छह वनडे खेले हैं, जिसमें रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। वाइट बॉल फॉर्मट में वैसे भी जडेजा का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है और सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं। जडेजा और अक्षर दोनों बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग के भी मास्टर हैं।


कुलदीप की फिटनेस पर सवालिया निशान

इस बीच वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है, लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं। कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। मगर अब पूरी तरह फिट लग रहे हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला। उनके नहीं खेलने पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन के दावेदार

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह या तिलक वर्मा

By admin