• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Champions Trophy 2025: ‘defeating India More Important Than Winning Trophy?’ Pakistan Vice-captain Salman Agha – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 16, 2025


Champions Trophy 2025: 'Defeating India more important than winning Trophy?' Pakistan vice-captain Salman Agha

सलमान ने कही यह बात
– फोटो : Twitter

विस्तार


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो गई है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होंगे। कागजों पर यह सिर्फ एक और मैच हो सकता है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच में उनकी रगों में दौड़ने वाली भावनाओं को जानते हैं। फैंस के लिए भी यह मैच काफी मायने रखता है और वह बस चाहते हैं कि उनकी टीम यह मैच जीत जाए।

Trending Videos

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने यह बयान दिया था कि उनके लिए भारत को हराना ज्यादा जरूरी है, भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाएं। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान सलमान अली आगा से मैच के महत्व के बारे में पूछा गया है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।

By admin