08:50 AM, 18-Jan-2025
ICC Champions Trophy India Squad Live : आज भारतीय टीम का एलान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान आज मुंबई में होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की मौजूदगी में भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी। 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होगी जिसमें भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। मालूम हो कि भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला अपनाया था।
08:49 AM, 18-Jan-2025
ICC Champions Trophy India Squad Live : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित होगी टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम घोषित की जाएगी। रोहित और अगरकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और टीम की घोषणा करेंगे। टीम की घोषणा के बाद शनिवार दोपहर 12.30 बजे रोहित और अगरकर प्रेस को संबोधित करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने बयान में जानकारी दी। बीसीसीआई के बयान के अनुसार, पुरुष चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुंबई में कल भारतीय टीम का एलान करेगी। टीम चयन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
08:49 AM, 18-Jan-2025
ICC Champions Trophy India Squad Live : भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप चरण में 12 मुकाबले होंगे जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं और दोनों के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसका पाकिस्तान से सामना होगा और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा।
08:49 AM, 18-Jan-2025
India Champions Trophy Squad Live : बुमराह-कुलदीप पर रहेंगी नजरें
इस टूर्नामेंट के लिए छह टीमों ने अपने खिलाड़ियों का एलान कर दिया है, जबकि भारत और पाकिस्तान ने अबतक टीम की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की फिटनेस चिंताओं के कारण टीम घोषित होने में देरी हुई है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दिक्कत हुई थी जिसके बाद उनका स्कैन किया गया था। बीसीसीआई ने उस वक्त यह नहीं बताया था कि बुमराह की चोट कितनी गंभीर है, लेकिन वह दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे। इतना ही नहीं बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया था।
यह देखना दिलचस्प होगा कि अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनती है या नहीं। दूसरी ओर, घुटने की चोट के कारण कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था। बाएं हाथ का यह कलाई का स्पिनर अब चोट से उबर गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने अभ्यास करते वीडियो भी जारी किया था।
08:48 AM, 18-Jan-2025
India Champions Trophy Squad Live : करुण नायर को मिलेगी जगह?
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार लय में दिखे करुण नायर के लिए जगह बनेगी या नहीं यह भी चर्चा का विषय होगा। करुण ने सात पारियों में 752 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं। विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले शनिवार को ही होना है। बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की थी।
08:46 AM, 18-Jan-2025
CT 2025 India Squad Live: आज होगा भारतीय टीम का एलान, बुमराह की वापसी पर रहेगी नजर, क्या सैमसन को मिलेगा मौका?
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान होगा। मुंबई में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा टीम की घोषणा करेंगे। जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सभी की नजरें होंगी। वहीं, विकेटकीपर्स में पंत, राहुल और सैमसन में से किसे चुना जाएगा, इस पर भी ध्यान रहेगा।