{“_id”:”67cdd570a2b234a586037a1c”,”slug”:”champions-trophy-rohit-said-our-players-played-like-champions-virat-said-india-s-future-is-in-good-hands-2025-03-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Champions Trophy: ‘मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा, कृपया अफवाह मत फैलाएं’, कप्तान रोहित का आलोचकों को जवाब”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
विराट कोहली और रोहित शर्मा – फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद कहा कि मुकाबले में नतीजा अपने हक में होना शानदार अहसास है। फाइनल में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रोहित ने मैच के बाद संन्यास की अफवाह फैलाने वाले आलोचकों से कहा, ‘मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।’ वह इस सवाल से हैरान दिखे। उन्होंने कहा, ‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।’