इमेज कैप्शन, भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में लगभग पहुँच गया है और पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है
चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 की पाकिस्तान मेज़बानी कर रहा है लेकिन न्यूज़ीलैंड और भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है.
इस टूर्नामेंट का आग़ाज़ 19 फ़रवरी से हुआ था और 23 फ़रवरी को यानी चार दिन में ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया.
पाकिस्तान जाकर भारत ने खेलने से इनकार कर दिया था, इसके बाद भारत को लेकर पाकिस्तान में काफ़ी नाराज़गी थी.
कैसे पहुँचेगा पाक सेमीफ़ाइनल में?
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग कह रहे थे कि इसका जवाब भारत को हराकर ही दिया जा सकता है. लेकिन रविवार को दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान भारत से छह विकेट से हार गया.
इस हार के साथ टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान के साथ कई किंतु परंतु लग गए हैं.
चौपिंयंस ट्रॉफी में पाकिस्तान भारत के साथ ग्रुप ए में है लेकिन अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
भारत शीर्ष पर है और न्यूज़ीलैंड दूसरे नंबर पर है. तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं.
दो मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में जगह बनानी है तो 27 फ़रवरी को बांग्लादेश के साथ मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी.
इसके अलावा दो मार्च को दुबई में न्यूज़ीलैंड और भारत के मैच हैं. इस मैच में भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जीत हासिल करनी होगी. लेकिन इतने भर से काम नहीं चलेगा.
न्यूज़ीलैंड के ग्रु ए में दो मैच बचे हैं और उसे दोनों मैच हारने होंगे. पहला मैच आज यानी सोमवार को बांग्लादेश से है और दूसरा भारत के साथ है.
पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी कर रहा है, हालांकि भारत ने वहाँ खेलने से इनकार कर दिया था
कुल मिलाकर न्यूज़ीलैंड को बांग्लादेश और भारत दोनों से हारना होगा. बात केवल हारने तक ही नहीं है बल्कि बड़े अंतर से हारना होगा.
इनमें से एक भी नहीं होता है तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. यानी सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान को अब ख़ुद से ज़्यादा दूसरों पर निर्भर रहना है.
ज़ाहिर है कि दूसरी टीमें पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि अपने लिए मैच खेलेंगी. व्यावहारिक रूप से अब लगभग असंभव है कि पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में जगह बना पाए.
भारत से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने निराशा जताते हुए रविवार को कहा, ”हमने टॉस जीता लेकिन इसका कोई फ़ायदा नहीं उठा पाए. हम 281 तक अपना स्कोर ले जाना चाहते थे लेकिन भारत के गेंदबाज़ों ने अच्छी बॉलिंग की. जब हम और साऊद बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो कोशिश थी कि तेज़ी से रन बनाऊं. लेकिन हमारे शॉर्ट सिलेक्शन ठीक नहीं थे और विकेट गिरते गए. ऐसे में हमारी टीम 241 रन पर ही आउट हो गई.”
रिज़वान ने पाकिस्तान की फील्डिंग पर भी चिंता जताई. रिज़वान ने कहा, ”हमें अपनी फील्डिंग भी सुधारने की ज़रूरत है. हमने मैच के दौरान बहुत ग़लतियां कीं और हम ये ग़लतियां दोहरा रहे हैं. हमें इस पर काम करने की ज़रूरत है.
पाकिस्तान के अंग्रेज़ी अख़बार डॉन के स्पोर्ट्स हेड अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ”अब तो पाकिस्तान के क्रिकेट पर बात करने का भी मन नहीं करता है. ऐसा लगता है कि कोई और ही काम ढूँढ लूं. अब तो डिप्रेशन होने लगा है. पाकिस्तान में तकरीबन 29 साल बाद यह टूर्नामेंट आया था और हमने बहुत ख़ुशियां मनाई थीं लेकिन हम टूर्नामेंट के चौथे दिन ही बाहर हो गए. टीम इंडिया को बधाई. बिना बुमराह के मैच जीतना बताता है कि इस टीम में कितना आत्मविश्वास है.”
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी की हो रही है आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नाराज़
अब्दुल गफ़्फ़ार कहते हैं, ”पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी. 150 पर जब पाकिस्तान के दो विकेट गिरे तो ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा कहीं न कहीं थोड़े परेशान हैं. लेकिन उसके बाद वही हुआ, जो 2023 में हुआ था. पाकिस्तान के 150 पर दो विकेट गिरे थे और 200 पर सात विकेट गिर गए. जब हमारे प्लेयर कम्फर्ट जोन में रहते हैं तो ठीक रहते हैं लेकिन अटैकिंग क्रिकेट खेलने की बारी आती है तो हम बुरी तरह से बिखर जाते हैं.”
ग़फ़्फ़ार ने कहा, ”2023 में अहमदाबाद में भी यही हुआ था. वहाँ भी तकरीबन 150 पर पाकिस्तान के दो विकेट गिरे थे और रिज़वान के आउट होते ही हम 191 पर ऑल आउट हो गए थे. मैं इस मैच की हार की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से साऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान को देता हूँ. उस्मान ख़ान को क्यों नहीं मौक़ा दिया? इमाम-उल हक़ को क्यों मौक़ा देना चाहिए? मोहम्मद रिज़वान ने बहुत ही ख़राब शॉर्ट्स खेले.”
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा कि पाकिस्तान में कोई ऐसा बल्लेबाज़ नहीं है जो बड़ी टीमों के साथ खेल सके. कामरान अकमल ने कहा, ”पाकिस्तान का क्रिकेट अब वो नहीं है, जैसा पहले थे. अब हमारे पास वो स्किल नहीं है. छह बैट्समैन की स्ट्राइक देख लीजिए. इनका नज़रिया देख लीजिए. बातों से हम बहुत आगे जा रहे हैं लेकिन स्किल में पिछड़ते जा रहे हैं. दुर्भाग्य से हिन्दुस्तान के साथ हमारी कोई तुलना नहीं है. हमने 19 तारीख़ को चैंपियंस ट्रोफी का आग़ाज़ किया था और 23 को इससे बाहर हो गए.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित