इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी.
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में 229 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
शुभमन गिल ने 101 रन की नाबाद पारी खेली और मोहम्मद शमी पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत की जीत में इन दोनों की भूमिका अहम रही.
हालांकि लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी रन जुटाने में विफल ही रहे. शायद यही वजह रही कि भारतीय टीम के जीत की राह पर होने के दौरान ही सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर लोग चर्चा करते रहे.
कई यूजर्स ने भारत के मुक़ाबले कम आंकी जाने वाली बांग्लादेश के ख़िलाफ़ विराट कोहली के रन नहीं बना पाने को लेकर सवाल भी खड़े किए.
इमेज स्रोत, Getty Images
229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए.
8वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा और टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए.
पहले पावरप्ले का अंत होने से पहले रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में तकसीन की गेंद पर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 41 रन बनाए और उनकी पारी में सात चौके शामिल रहे.
रोहित के आउट होने के बाद भारत के रन बनाने की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने एक विकेट खोकर 100 रन पूरे किए.
दूसरे विकेट के लिए गिल और विराट कोहली के बीच 43 रन की साझेदारी हुई. लेकिन कोहली फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 38 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. विराट की पारी में सिर्फ एक चौका शामिल रहा.
गिल हालांकि एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 69 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 51वां वनडे खेल रहे शुभमन गिल ने 23वीं बार वनडे में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया.
टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा था 228 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
श्रेयस अय्यर भी 17 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को प्रमोट करते हुए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. लेकिन अक्षर 8 रन बनाकर ही आउट हो गए.
30.1 ओवर में भारत ने 144 रन पर चार विकेट गंवाकर अपनी मुश्किलें थोड़ी सी बढ़ा ली थीं.
हालांकि इसके बाद केएल राहुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. शुभमन गिल ने 129 गेंद में 101 रन की पारी खेली. गिल की पारी में 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
केएल राहुल ने 47 गेंद में 41 रन नाबाद पारी खेली. राहुल और गिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई.
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार को पवेलियन वापस भेज दिया.
सौम्य सरकार खाता भी नहीं खोल पाए. बांग्लादेश को संभलने का मौका मिलता इससे हर्षित राणा ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में कप्तान शान्तो को पवेलियन वापस भेज दिया. शान्तो भी खाता नहीं खोल पाए.
शमी ने पारी के सातवें ओवर में मिराज का विकेट हासिल किया. 6.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 26 रन था.
9वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया. अक्षर ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर तांजिद हसन का विकेट हासिल किया. तांजिंद ने 25 गेंद पर 25 रन की पारी खेली.
अक्षर ने अगली गेंद पर कमाल दिखाते हुए रहीम को खाता खोले बगैर ही पवेलियन वापस भेज दिया. अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका भी था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा स्लिप में जेकर का कैच पकड़ने से चूक गए.
तौहीद और जेकर की पार्टनरशिप
इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश ने 10 ओवर में 39 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तौहीद ने जेकर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला.
जेकर ने 87 गेंद पर तीन चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं तौहीद ने 85 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
अर्धशतक के बाद तौहीद ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. 40 ओवर तक बांग्लादेश ने पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.
शमी ने 10 ओवर में 53 रन खर्च कर पांच विकेट लिए. वहीं हर्षित ने तीन और अक्षर ने दो विकेट लिए.
शमी का शानदार कमबैक
इमेज स्रोत, Getty Images
2023 वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज थे. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद वो चोटिल हो गए थे.
करीब 1.5 साल के लंबे अंतराल के बाद मोहम्मद शमी ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज से टीम इंडिया में वापसी की.
शमी ने पहले मुकाबले में ही पांच विकेट लेकर दिखा दिया कि क्यों वो आईसीसी टूर्नामेंट में बीते 10 साल से टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं.
इसके साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए. शमी ने 104 मुकाबले खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया और वो सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने. शमी सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे कम 102 मैचों में 200 विकेट हासिल किए हैं.
मैच के बाद शमी के परफॉर्मेंस की तारीफ कप्तान रोहित शर्मा ने भी की. रोहित शर्मा ने कहा, “शमी के लिए हम बहुत खुश हैं क्योंकि हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.”
रोहित शर्मा ने गिल के शतक को भी सराहा. उन्होंने कहा, “गिल ने एक बार फिर से साबित किया है कि वो कितने शानदार बल्लेबाज हैं.”
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की चर्चा
इमेज स्रोत, Getty Images
इस मुकाबले से पहले विराट कोहली वनडे में 14 हजार रन बनाने से 37 रन दूर थे. लेकिन वो 22 रन बनाकर ही आउट हो गए.
सोशल मीडिया यूजर वसदेव सिंह ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया विराट कोहली की खराब फॉर्म को कब तक बर्दाश्त करेगी.”
शिव कुमार के यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा, “विराट कोहली के बारे में अब आप क्या सोचते हैं? क्या विराट कोहली को खराब फॉर्म के साथ खेलना जारी रखना चाहिए?”
वाणी नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया, “विराट कोहली के साथ इन दिनों क्या समस्या है? क्या वो आउट ऑफ फॉर्म हैं?”
मृत्युंजय नाम के यूजर ने कहा, “लेग स्पिन के खिलाफ विराट कोहली का संघर्ष करना जारी है.”