• Sat. Feb 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Champions Trophy: Shami और Gill बने मैच के हीरो, लेकिन चर्चा में विराट कोहली क्यों?

Byadmin

Feb 21, 2025


शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुभमन गिल ने वनडे में अपना 8वां शतक लगाया.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी.

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में 229 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

शुभमन गिल ने 101 रन की नाबाद पारी खेली और मोहम्मद शमी पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत की जीत में इन दोनों की भूमिका अहम रही.

हालांकि लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी रन जुटाने में विफल ही रहे. शायद यही वजह रही कि भारतीय टीम के जीत की राह पर होने के दौरान ही सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर लोग चर्चा करते रहे.

By admin