संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) निदेशक काश पटेल ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि उनकी एजेंसी ने कंजरवेटिव नेता चार्ली किर्क की हत्या की जांच में ऐतिहासिक प्रगति की है। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से राहत भी जताई।
पटेल ने जांच की गति पर कहा, ’36 घंटे से भी कम समय में- ठीक 33 घंटे में संघीय सरकार की पूरी ताकत और यूटा राज्य के साझेदारों व गवर्नर कॉक्स के सहयोग से संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। यह एक ऐतिहासिक समयावधि में की गई कार्रवाई है।’
पटेल ने दिवंगत मित्र को भावुक होकर श्रद्धांजलि दी
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया और कहा कि उपलब्ध कराए गए संसाधनों की वजह से इतनी तेजी से न्याय दिलाना संभव हुआ। अपने दिवंगत मित्र को भावुक श्रद्धांजलि देते हुए पटेल ने कहा, ‘मेरे दोस्त चार्ली किर्क: अब आराम करो, भाई। हम चौकसी कर रहे हैं। और मैं तुम्हें वल्लाह में मिलूंगा।’
ये भी पढ़ें: India In UNGA: फलस्तीन पर भारत ‘टू-स्टेट सॉल्यूशन’ के साथ डटा, यूएन महासभा में प्रस्ताव के पक्ष में किया मतदान
ट्रंप की उम्मीद- हमलावर को मिलेगी मौत की सजा
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खुलासा किया कि चार्ली किर्क के बहुत करीबी किसी व्यक्ति ने ही उसे पकड़वाया है। एक साक्षात्कार में ट्रंप ने उम्मीद जताई कि हमलावर को मौत की सजा मिले। उन्होंने पटेल द्वारा बताई गई प्रगति को न्याय की व्यापक प्रक्रिया से जोड़ा। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि संदिग्ध हमारी हिरासत में है। वास्तव में, उसके बहुत करीबी किसी ने ही उसे पकड़वाया है। मुझे उम्मीद है कि उसे मौत की सजा मिलेगी।’
चार्ली मेरे लिए बेटे जैसा था: ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा कि किर्क उनके बेटे जैसा था। उन्होंने कहा, ‘चार्ली मेरे लिए बेटे जैसा था। उसने यह काम उस उम्र में शुरू किया, जब लोग सामान्यत: कॉलेज में होते हैं। और यह अब एक बड़ा आंदोलन बन गया है। मैंने कभी नहीं देखा कि युवाओं या किसी भी समूह ने किसी एक व्यक्ति को इस तरह अपनाया हो, जैसा उन्होंने चार्ली को अपनाया।’
टर्निंग प्वाइंट यूएसए को जारी रखना चाहता है किर्क का परिवार
ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने किर्क के परिवार से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने कल उनकी पत्नी से बात की। वह बेहद दुखी हैं। लेकिन इस दुख के बीच भी वे चाहती हैं कि टर्निंग प्वाइंट यूएसए चलता रहे, और उन्हें लगता है कि वे यह कर पाएंगे।’ सीएनएन के अनुसार, चार्ली किर्क और उनकी संस्था टर्निंग प्वाइंट यूएसए ने ट्रंप की 2024 में व्हाइट हाउस वापसी में बड़ी भूमिका निभाई थी, खासकर एरिजोना जैसे अहम राज्य में मतदाता जुटाने के अभियान में।
गवर्नर भी इस मामले में मौत की सजा देने के पक्ष में
ट्रंप ने कहा कि यूटा में मृत्युदंड की व्यवस्था है और इस मामले में उसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यूटा में मौत की सजा का प्रावधान है। गवर्नर भी इस मामले में मौत की सजा देने के पक्ष में हैं, और ऐसा होना चाहिए। उत्तरी कैरोलाइना में भी यह व्यवस्था है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा हो, क्योंकि यह बेहद भयानक अपराध है।’
ये भी पढ़ें: Nepal: नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रमुख बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति भवन में हुआ शपथ ग्रहण
ट्रंप ने बताया आरोपी के पिता ने जांच में सहयोग किया
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी बताया कि आरोपी के पिता ने जांच में सहयोग किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें इस मामले पर केवल एक संक्षिप्त ब्रीफिंग मिली है और कहा, ‘संभव है आगे और जानकारी मिले, लेकिन मैं अभी तक जो सुन रहा हूं, वही बता रहा हूं।’ अधिकारियों के अनुसार, चार्ली किर्क यूटा वैली विश्वविद्यालय में बहस कार्यक्रम में बोल रहे थे, तभी एक हमलावर ने छत से गोली चलाई, जो उनके गले में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।