• Wed. Feb 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Chennai: शिक्षक पर 9वीं क्लास के छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, स्टूडेंट को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

Byadmin

Feb 12, 2025


तमिलनाडु के चेन्नई में एक छात्र ने आरोप लगाया है कि उसके शिक्षक ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। छात्र की हालत इतनी खराब हो गयी कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शिक्षक को स्कूल ने बर्खास्त कर दिया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक का नाम सुधाकर और उसपर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की तीन धाराएं लगी हैं।

चेन्नई में 9वीं कक्षा के एक लड़के के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एक 43 वर्षीय निजी स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सुधाकर (43) के रूप में हुई है, जो स्कूल में तमिल शिक्षक था।

उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।कैसे हुआ खुलासा?

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्र खराब हो गई और माता-पिता ने उससे इसके बारे में पूछा. उनके पूछताछ करने के बाद छात्र ने अपने शिक्षक सुधाकर की करतूत के बारे में बताया।
दरअसल एक इंफेक्शन की वजह से छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। छात्र के माता-पिता के जैसे ही इसकी जानकारी हुई उन्होंने इस मामले की शिकायत के.के नगर पुलिस स्टेशन में की। फिलहाल मामले को दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

पिछले महीने छात्रा के साथ घटी थी ऐसी ही घटनाछात्र के यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद स्कूल प्रशासन ने शिक्षक सुधाकर को बर्खास्त कर दिया है। पिछले महीने तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के बरगुर स्थित एक सरकारी स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी। छात्रा ने अपने स्कूल के तीन शिक्षकों पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
बीजेपी तमिलनाडु प्रमुख के. अन्नामलाई ने घटना की निंदा की और कहा कि महिलाओं और लड़कियों पर यौन उत्पीड़न तमिलनाडु में एक भयावह वास्तविकता बन गई है।वहीं एआईडीएके के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने छात्रों के साथ यौन हमलों की घटनाओं को लेकर डीएमके सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार छात्रों को सुरक्षा देने में नाकामयाब रही है।यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अकोला में शिक्षिकाओं का यौन शोषण, स्कूल अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin