06:28 AM, 25-Oct-2025
Chhath Puja Live Updates: छठ पूजा की तैयारियों के बारे में दिल्ली महापौर राजा इकबाल सिंह
छठ पूजा की तैयारियों के बारे में दिल्ली महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा, “दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम मिलकर काम कर रहे हैं। हमारा मानना है कि छठ के पावन पर्व के लिए घाट साफ-सुथरे और व्यवस्थित होने चाहिए। लाखों लोग आएंगे। ताकि किसी भी तरह की गंदगी न हो और किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है।”
#WATCH | Delhi: On the preparations for Chhath Puja, Delhi Mayor Raja Iqbal Singh said, “The Delhi government and the Delhi Municipal Corporation are working together. We believe that the ghats should be clean and tidy for the sacred festival of Chhath. Lakhs of people will come.… pic.twitter.com/R6k6bvDQwr
— ANI (@ANI) October 25, 2025
06:25 AM, 25-Oct-2025
Chhath Puja 2025 Live Update: दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण किया।
#WATCH Delhi: Delhi Minister Ashish Sood inspects Chhath Ghat in Mahavir Enclave.
He says, “There are hundreds of ghats in Janakpuri assembly constituency and across the entire West Delhi. On the instructions of the Chief Minister, for the 31 ghats of the Janakpuri assembly… pic.twitter.com/b9jVOObgJB
— ANI (@ANI) October 25, 2025
06:15 AM, 25-Oct-2025
नहाय खाय तिथि: Chhath Puja Nahay Khay Tithi Live
आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा शनिवार, 25 अक्तूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। सूर्य उपासना को समर्पित यह चार दिवसीय पर्व 28 अक्तूबर तक चलेगा। नहाय-खाय के दिन व्रती महिलाएं पवित्र स्नान कर सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं और शुद्धता के साथ व्रत की शुरुआत करती हैं।
06:00 AM, 25-Oct-2025
छठ पूजा 2025 नहाय खाय: Nahay Khay 2025 Date LIVE
हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय से आरंभ होता है। इस दिन व्रती सुबह स्नान करके घर को पवित्र करते हैं और सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं। नहाय-खाय के साथ ही छठ पर्व की धार्मिक परंपरा की शुरुआत होती है, जो चार दिनों तक चलती है और उषा अर्घ्य अर्पित करने के साथ समाप्त होती है।
05:30 AM, 25-Oct-2025
Chhath Puja 2025 Live: आज से आस्था का महापर्व छठ आरंभ, जानें नहाय-खाय के नियम, विधि और महत्व
देशभर में, खासकर दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में छठ पूजा की तैयारियां चरम पर हैं। घाटों को सुंदर सजावट, रोशनी और सुरक्षा इंतज़ामों से सुसज्जित किया गया है। श्रद्धालु सूर्य उपासना के इस पर्व को लेकर पूरे उत्साह और भक्ति भाव में डूबे हुए हैं। छठ पूजा से जुड़ी हर ताज़ा अपडेट, शुभ मुहूर्त और खास झलकियां यहीं पढ़ें।
Chhath Puja 2025 Nahay Khay: आज है छठ महापर्व का पहला दिन, जानें नहाय-खाय के नियम और महत्व