{“_id”:”6927d89dd4057357ae0ec5d3″,”slug”:”china-train-hit-rail-employees-killed-many-injured-updates-2025-11-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”China: चीन में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 11 लोगों की मौत, कई घायल”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:22 AM IST
चीन में ट्रेन हादसा – फोटो : फ्रीपिक
चीन में एक ट्रेन ने परीक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियों के एक समूह को टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन संख्या 55537 परीक्षण ट्रायल पर थी। इसी दौरान एक मोड़ पर उसने रेलवे ट्रैक पर मौजूद कर्मचारियों को टक्कर मार दी। घटना चीन के युनान प्रांत की है। हादसे का शिकार हुई ट्रेन रेलवे ट्रैक पर भूकंपीय उपकरणों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कुनमिंग रेलवे स्टेशन के नजदीक हादसा हो गया।