चिरंजीवी का नाम ‘कोनिडेला शिवशंकर वाराप्रसाद’ है। चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। सिनेमा की दुनिया में वे चिरंजीवी नाम से मशहूर हैं। अभिनेता का यह नाम कैसे पड़ा, इसकी कहानी काफी दिलचस्प है। दरअसल, अभिनेता की मां ने उन्हें यह नाम रखने का सुझाव दिया। इसकी वजह है भगवान बजरंगबली में उनकी श्रद्धा। अभिनेता का परिवार अंजनेय यानी प्रभु हनुमान की पूजा करता है, इसलिए उनकी मां ने उन्हें स्क्रीन नाम ‘चिरंजीवी’ रखने का सुझाव दिया। चिरंजीवी का अर्थ होता है अमर।
चिरंजीवी ने अपना करियर साल 1978 में आई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से शुरू किया। उनसे जुड़ा एक तथ्य यह है कि वो ‘पुनाधिरल्लू’ फिल्म से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन इसकी रिलीज में देरी हो गई थी और उससे पहले ‘प्रणाम खरीदू’ आ चुकी थी। चिरंजीवी दक्षिण भारत के पहले ऐसे कलाकार हैं, जिनकी फिल्म ‘कोडमा सिमहम’ को अंग्रेजी में डब किया गया था। इसका निर्देशन के मुराली मोहन राव ने किया था और यह 1990 में रिलीज हुई थी।
3 of 7
गैंगलीडर-कैदी
– फोटो : सोशल मीडिया
चिरंजीवी के करियर की अहम फिल्में
चिरंजीवी ने ‘प्रणाम खरीदू’ से डेब्यू किया, मगर उन्हें असली पहचान फिल्म ‘मना पूरी पंडावुलू’ से मिली। साल 1983 में आई फिल्म ‘कैदी’ चिरंजीवी के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक है। इसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था। फिर साल 1991 में आई ‘गैंग लीडर’ उनके करियर की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है। इससे दो साल पहले चिरंजीवी ने ‘रुद्रवीणा’ फिल्म से अपना जलवा बिखेरा था। इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। वहीं, ‘इंद्रा’ चिरंजीवी के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। उन्होंने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की तेलुगु रीमेक ‘शंकर दादा एमबीबीएस’ से दर्शकों का बढ़िया मनोरंजन किया था। वे अभिनेता के साथ-साथ उम्दा डांसर भी हैं।
4 of 7
प्रतिबंध
– फोटो : सोशल मीडिया
हिंदी फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
चिरंजीवी ने हिंदी सिनेमा की तरफ भी रुख किया। हालांकि, बॉलीवुड में उन्होंने 90 के दशक में सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया। पहली फिल्म ‘प्रतिबंध’ है, जो 1990 में आई। रवि राजा पिनिसेट्टी निर्देशित ‘प्रतिबंध’ तेलुगु फिल्म ‘अंकुसम’ का रीमेक थी। इसमें जूही चावला उनके अपोजिट नजर आईं। चिरंजीवी की दूसरी हिंदी फिल्म ‘आज का गुंडाराज’ (1992) थी, जो तेलुगु फिल्म ‘गैंग लीडर’ का रीमेक थी। इसमें उनके अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि दिखीं। चिरंजीवी की तीसरी हिंदी फिल्म ‘द जेंटलमैन’ (1994) आई। यह इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक थी, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया। इसमें भी जूही चावला ने काम किया। चिरंजीवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘विश्वंभरा’ में दिखाई देंगे, जिसका टीजर उनके जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया है।
5 of 7
चिरंजीवी
– फोटो : अमर उजाला
चिरंजीवी का राजनीतिक करियर
अभिनय की दुनिया के अलावा चिरंजीवी ने राजनीति में भी नाम कमाया है। साल 2008 में उन्होंने ‘प्रजा राज्यम पार्टी’ बनाई थी, जिसने 2009 के आंध्र प्रदेश चुनाव में 18 सीटें जीती थी। हालांकि, साल 2011 में ‘प्रजा राज्यम पार्टी’ का कांग्रेस में विलय हो गया था। चिरंजीवी केंद्र सरकार में पर्यटन मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। वो 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद थे।