• Mon. Dec 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Civic Polls:महाराष्ट्र के बाद इस राज्य में भाजपा की बंपर जीत; गदगद हुए पीएम मोदी, जानें कितनी सीटें जीतीं – Bjp Won A Majority Of Zilla Parishad And Gram Panchayat Constituencies In Arunachal Pradesh

Byadmin

Dec 21, 2025


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के बाद अरुणाचल प्रदेश में जिला परिषद चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) की ओर से रविवार शाम घोषित अंतिम परिणामों के अनुसार, भाजपा ने जिला परिषद सदस्य (जेडपीएम) की 245 सीटों में से 170 पर जीत दर्ज की, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य (जीपीएम) की 8,208 सीटों में से 6,085 सीटें पार्टी के खाते में गईं।

जानें कांग्रेस का हाल

आयोग के मुताबिक, जिला परिषद स्तर पर भाजपा की 170 जीत में 59 सीटें निर्विरोध रहीं, जिससे जिला स्तर पर पार्टी की मजबूत स्थिति स्पष्ट होती है। जिला परिषद चुनाव में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) 28 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि कांग्रेस को सात सीटें मिलीं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पांच सीटें जीतीं, जिनमें एक निर्विरोध रही। इसके अलावा 23 सीटें निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों के खाते में गईं।

ग्राम पंचायत चुनावों में भाजपा ने 5,211 सीटें निर्विरोध जीतीं

ग्राम पंचायत चुनावों में भी भाजपा का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। पार्टी ने कुल 6,085 सीटें जीतीं, जिनमें 5,211 सीटें निर्विरोध रहीं। पीपीए ने 648 सीटें हासिल कीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 627 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस को 216 सीटें मिलीं, एनसीपी ने 396 और एनपीपी ने 160 सीटें जीतीं। लोक जनशक्ति पार्टी को 27 और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली।

47 ग्राम पंचायत सीटों पर लॉटरी के जरिये परिणाम

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि 47 ग्राम पंचायत सीटों पर उम्मीदवारों को समान मत मिलने के कारण लॉटरी के जरिये परिणाम तय किए गए, जबकि 45 सीटें नामांकन न होने, उम्मीदवारी खारिज होने या चुनाव रद्द होने जैसी वजहों से खाली रहीं। नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा को बढ़त मिली। ईटानगर नगर निगम के 20 वार्डों में से 14 पर भाजपा ने जीत हासिल की। पासीघाट नगर परिषद में पीपीए ने पांच वार्ड जीते, भाजपा को दो और एक वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा। कांग्रेस दोनों नगर निकायों में कोई उम्मीदवार नहीं जीत सका। 

ये भी पढ़ें: Maharashtra: निकाय चुनाव में महायुति की शानदार जीत; पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- महाराष्ट्र विकास के साथ खड़ा है

जीत से खुश पीएम मोदी ने दी बधाई 

अरुणाचल में मिली जीत से गदगद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि अरुणाचल प्रदेश की जनता सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट समर्थन दिखा रही है! अरुणाचल प्रदेश की जनता ने बीजेपी के प्रति जो स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। इससे राज्य के परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयास करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है। जनता के बीच अथक परिश्रम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की मैं तारीफ करता हूं।

By admin