• Thu. Oct 3rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Climate Activist Sonam Wangchuk,क्या लद्दाख को मिलेगा संवैधानिक संरक्षण? सोनम वांगचुक का पैदल मार्च पहुंचा दिल्ली, जानें क्या-क्या हुआ – will ladakh get constitutional protection climate activist sonam wangchuk foot march reaches delhi

Byadmin

Oct 3, 2024


नई दिल्ली: लद्दाख के जलवायु एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक दिल्ली पहुंच गए हैं। वो लेह से 150 से ज्यादा लोगों के साथ पैदल चलकर दिल्ली आए हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य था। दिल्ली पहुंचने पर वांगचुक और उनके साथियों को कुछ समय के लिए रोक लिया गया था।सोनम वांगचुक ने बताया कि दिल्ली आकर उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे उनका संदेश और लोगों तक तेजी से पहुंचा। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पहुंचने पर हमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन जो होता है, अच्छे के लिए होता है। हमें खुशी है कि पर्यावरण संरक्षण का हमारा संदेश अधिक लोगों तक पहुंचा।’ वांगचुक ने बताया कि उन्होंने सरकार को एक ज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने मांग की है कि लद्दाख को संविधान के तहत संरक्षण दिया जाए।

वांगचुक चाहते हैं कि लद्दाख को भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के तहत संरक्षण मिले। इससे स्थानीय लोगों को लद्दाख के प्रबंधन और शासन में अधिकार मिल जाएगा। उन्होंने गृह मंत्रालय से भी मुलाकात की है। वांगचुक के अनुसार, गृह मंत्रालय ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या गृह मंत्री से होगी। वांगचुक ने कहा, ‘मुझे गृह मंत्रालय ने यह आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में मुझे भारत के सर्वोच्च नेतृत्व – प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति या गृह मंत्री से मिलने का मौका मिलेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने राज्य का दर्जा देकर और अनुसूची 6 के माध्यम से लोकतंत्र की बहाली की मांग की है।’

क्या है मामला?

लेह से 1 सितंबर को निकले पदयात्रियों ने चुनावी राज्य हरियाणा को छोड़कर पूरा रास्ता पैदल पूरा किया। हरियाणा में वे बसों में सवार हुए। उन्हें सोमवार रात दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया और अलग-अलग थानों में ले जाया गया, जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। ‘लेह एपेक्स बॉडी’ (एलएबी) ने ‘करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस’ के साथ मिलकर इस पदयात्रा का आयोजन किया था, जो पिछले चार साल से लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने, लद्दाख के लिए लोक सेवा आयोग की स्थापना के साथ शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और लेह एवं करगिल जिलों में अलग लोकसभा सीटों की मांग और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है।

By admin