12:14 PM, 15-Aug-2025
सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को घटना में 60 लोगों की जान जाने की दी जानकारी
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने की विनाशकारी घटना के बारे में जानकारी दी है। इस घटना में 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
11:40 AM, 15-Aug-2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। मेरी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोगों के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी है।”
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “मुझे अभी-अभी माननीय प्रधानमंत्री मोदी का फ़ोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। मेरी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोगों के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा… https://t.co/RsQ2DyYg62 pic.twitter.com/NKUruLp0UQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
10:01 AM, 15-Aug-2025
बचाव कार्यों पर एनडीआरएफ अधिकारी ने कहा, “यहाँ लोगों को बचाना मुश्किल होगा क्योंकि हमारे पास अभी सिर्फ एक जेसीबी है। जब जेसीबी खुदाई करेगी, तो हम ऊपर दबे लोगों को निकाल लेंगे। अब हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि नीचे कितने लोग दबे हैं। हमें बताया गया है कि अभी वहां कम से कम 100-200 लोग दबे हो सकते हैं”
#WATCH | Kishtwar, J&K: On rescue operations, NDRF official says, “Rescuing people here will be difficult because we currently only have a JCB. When JCB digs, we will take out the victims who are buried above. Now we will try to find out how many victims are buried below. We were… pic.twitter.com/NkaJGtqrlF
— ANI (@ANI) August 15, 2025
06:00 AM, 15-Aug-2025
बादल फटते ही आई धमाके जैसी आवाज
एक पीड़ित ने बताया कि हम वहीं थे… अचानक एक धमाके जैसी आवाज आई और बादल फटने के बाद हम वहां से निकलने लगे। लेकिन 2 मिनट के अंदर ही वहां 4 फीट मलबा आ गया। हम कुछ लोगों को बचा पाए, लेकिन कुछ लोग फंस गए। हम 11 लोग थे, हम सुरक्षित हैं, लेकिन मेरी बेटी और मेरी पत्नी मलबे में फंस गए थे, और अब उनकी हालत स्थिर है।
#WATCH | Kishtwar, J&K | On the cloudburst incident in Kishtwar, a victim says, “We were right there… suddenly there was a blast-like sound, and after the cloudburst, we started to evacuate, but within 2 minutes, there was 4 feet of debris. We managed to rescue some people, but… https://t.co/RDRijDsKX1 pic.twitter.com/auJIxsIXm4
— ANI (@ANI) August 14, 2025
03:39 AM, 15-Aug-2025
मैं कार में फंस गई… और मां बिजली के खंभे में
बचाए जाने के बाद किश्तवाड़ में अचानक आई बाढ़ के एक पीड़िता ने कहा कि जब बादल फटा, तो हम उड़ गए और मैं एक कार के नीचे फंस गई… मेरी मां एक बिजली के खंभे के नीचे फंस गई। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और सेना और सीआरपीएफ के वाहन तुरंत पहुंच गए।
#WATCH | Kishtwar, J&K | After being rescued, a victim of the flash flood in Kishtwar says, “When the cloud burst, we were flown away and I was stuck under a car… My mother was under a electricity pole… Administration took quick action and the vehicles of army and CRPF… https://t.co/RDRijDtiMz pic.twitter.com/eXoYNrnawv
— ANI (@ANI) August 14, 2025
03:36 AM, 15-Aug-2025
मुझे पुलिसकर्मी ने बचाया, बहन लापता
किश्तवाड़ में अचानक आई बाढ़ से बचाए जाने के बाद एक पीड़ित ने कहा कि बहुत से लोग मारे गए और कई घायल हो गए। मैं पानी के बीच थी जब एक पुलिसकर्मी ने मेरी मदद की और मुझे अस्पताल पहुंचाया। मेरी बहन अभी लापता है।
#WATCH | Kishtwar, J&K | After being rescued, a victim of the flash flood in Kishtwar says, “… A lot of people were dead and many were injured… I was amid the waters when a policeman helped me and brought me to the hospital… My sister is missing right now…” (14.08) https://t.co/RDRijDtiMz pic.twitter.com/sAeD9WzTLo
— ANI (@ANI) August 14, 2025
03:10 AM, 15-Aug-2025
52 की मौत… 120 लोग घायल; 200 लापता

किश्तवाड़ में भूस्खलन
– फोटो : संवाद
उत्तराखंड के धराली में प्रकृति के प्रकोप से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भयानक तबाही मच गई है। किश्तवाड़ के चिशोती कस्बे में बृहस्पतिवार को चार जगह बादल फटने से कम से कम 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकतर मचैल माता के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु हैं। सीआईएसएफ के दो जवान भी बलिदान हुए हैं। 120 से ज्यादा घायल हैं। कई लोग मलबे में दबे हैं, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। करीब 200 लोग लापता हैं। यह तबाही धराली हादसे के नौ दिन बाद हुई है। सेना, वायुसेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक 167 लोगों को बचाया गया है। इनमें से 38 की हालत गंभीर है। मौसम खराब होने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
02:29 AM, 15-Aug-2025
बचाव अभियान में स्थानीय लोग रेस्क्यू टीमों के साथ
एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवाएं, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और सेना सहित केंद्रीय बल बचाव अभियान चला रहे हैं। 45 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायलों को (इलाज के लिए) स्थानांतरित किया गया है। कई लोगों के अभी भी लापता होने की आशंका है। जैसे ही और लापता लोगों या शवों के मिलने की जानकारी मिलेगी, हम अपडेट करेंगे। एम्बुलेंस और स्थानीय लोग भी बचाव अभियान के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। 8-10 मृतकों की पहचान हो गई है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
#WATCH | J&K | Flash flood in Kishtwar | Additional SP Pardeep Singh says, “J&K Police, SDRF, Fire services, central forces including CISF, CRPF and the Army are carrying out rescue operations. 45 have been confirmed dead, while over 100 injured have been shifted (for treatment).… pic.twitter.com/0vW10G9IWx
— ANI (@ANI) August 14, 2025
11:59 PM, 14-Aug-2025
महिला को बचाया
लगातार बारिश के बाद पुंछ नदी में उफान पर आने के बाद भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने निचले इलाकों से फंसी महिलाओं को बचाया।
#WATCH | Poonch, J&K | Indian army’s White Knight Corps rescue stranded women from low-lying areas after Poonch River overflows following incessant rain pic.twitter.com/DUMYYsMMNs
— ANI (@ANI) August 14, 2025
10:01 PM, 14-Aug-2025
डीडीसी चेयरपर्सन पूजा ठाकुर ने दी जानकारी
डीडीसी चेयरपर्सन किश्तवाड़ पूजा ठाकुर ने चिशौती बादल फटने की घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि करीब 100 से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करते हुए प्रशासन की तत्परता की सराहना की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।