• Fri. Aug 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Cloudburst In Kishtwar Jammu Kashmir Live Updates: Death Toll, Injured, Rescue Operation News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 15, 2025


12:14 PM, 15-Aug-2025

सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को घटना में 60 लोगों की जान जाने की दी जानकारी

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने की विनाशकारी घटना के बारे में जानकारी दी है। इस घटना में 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

11:40 AM, 15-Aug-2025

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम अब्दुल्ला को किया फोन

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। मेरी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोगों के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी है।”

 

10:01 AM, 15-Aug-2025

एनडीआरएफ के अधिकारी ने बचाव अभियान को लेकर दी जानकारी

बचाव कार्यों पर एनडीआरएफ अधिकारी ने कहा, “यहाँ लोगों को बचाना मुश्किल होगा क्योंकि हमारे पास अभी सिर्फ एक जेसीबी है। जब जेसीबी खुदाई करेगी, तो हम ऊपर दबे लोगों को निकाल लेंगे। अब हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि नीचे कितने लोग दबे हैं। हमें बताया गया है कि अभी वहां कम से कम 100-200 लोग दबे हो सकते हैं”

 

06:00 AM, 15-Aug-2025

बादल फटते ही आई धमाके जैसी आवाज

एक पीड़ित ने बताया कि हम वहीं थे… अचानक एक धमाके जैसी आवाज आई और बादल फटने के बाद हम वहां से निकलने लगे। लेकिन 2 मिनट के अंदर ही वहां 4 फीट मलबा आ गया। हम कुछ लोगों को बचा पाए, लेकिन कुछ लोग फंस गए। हम 11 लोग थे, हम सुरक्षित हैं, लेकिन मेरी बेटी और मेरी पत्नी मलबे में फंस गए थे, और अब उनकी हालत स्थिर है।

 

03:39 AM, 15-Aug-2025

मैं कार में फंस गई… और मां बिजली के खंभे में

बचाए जाने के बाद किश्तवाड़ में अचानक आई बाढ़ के एक पीड़िता ने कहा कि जब बादल फटा, तो हम उड़ गए और मैं एक कार के नीचे फंस गई… मेरी मां एक बिजली के खंभे के नीचे फंस गई। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और सेना और सीआरपीएफ के वाहन तुरंत पहुंच गए। 

03:36 AM, 15-Aug-2025

मुझे पुलिसकर्मी ने बचाया, बहन लापता

किश्तवाड़ में अचानक आई बाढ़ से बचाए जाने के बाद एक पीड़ित ने कहा कि बहुत से लोग मारे गए और कई घायल हो गए। मैं पानी के बीच थी जब एक पुलिसकर्मी ने मेरी मदद की और मुझे अस्पताल पहुंचाया। मेरी बहन अभी लापता है।  

03:10 AM, 15-Aug-2025

52 की मौत… 120 लोग घायल; 200 लापता


किश्तवाड़ में भूस्खलन
– फोटो : संवाद

उत्तराखंड के धराली में प्रकृति के प्रकोप से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भयानक तबाही मच गई है। किश्तवाड़ के चिशोती कस्बे में बृहस्पतिवार को चार जगह बादल फटने से कम से कम 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकतर मचैल माता के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु हैं। सीआईएसएफ के दो जवान भी बलिदान हुए हैं। 120 से ज्यादा घायल हैं। कई लोग मलबे में दबे हैं, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। करीब 200 लोग लापता हैं। यह तबाही धराली हादसे के नौ दिन बाद हुई है। सेना, वायुसेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक 167 लोगों को बचाया गया है। इनमें से 38 की हालत गंभीर है। मौसम खराब होने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

02:29 AM, 15-Aug-2025

बचाव अभियान में स्थानीय लोग रेस्क्यू टीमों के साथ

एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवाएं, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और सेना सहित केंद्रीय बल बचाव अभियान चला रहे हैं। 45 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायलों को (इलाज के लिए) स्थानांतरित किया गया है। कई लोगों के अभी भी लापता होने की आशंका है। जैसे ही और लापता लोगों या शवों के मिलने की जानकारी मिलेगी, हम अपडेट करेंगे। एम्बुलेंस और स्थानीय लोग भी बचाव अभियान के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। 8-10 मृतकों की पहचान हो गई है और पहचान की प्रक्रिया जारी है। 

11:59 PM, 14-Aug-2025

महिला को बचाया

लगातार बारिश के बाद पुंछ नदी में उफान पर आने के बाद भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने निचले इलाकों से फंसी महिलाओं को बचाया। 

10:01 PM, 14-Aug-2025

डीडीसी चेयरपर्सन पूजा ठाकुर ने दी जानकारी

डीडीसी चेयरपर्सन किश्तवाड़ पूजा ठाकुर ने चिशौती बादल फटने की घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि करीब 100 से अधिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करते हुए प्रशासन की तत्परता की सराहना की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।



By admin