• Fri. Jan 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Cm Yogi Adityanath Integration Fm Chanel And Maa Ki Rasoi In Srn Hospital – Amar Ujala Hindi News Live – Mahakumbh 2025:सीएम योगी बोले

Byadmin

Jan 10, 2025


Cm yogi adityanath integration fm Chanel and maa ki rasoi in srn hospital

सीएम योगी ने एसआरएन अस्पताल में मां की रसोई का शुभारंभ किया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


योगी आदित्यनाथ ने  शुक्रवार को सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि महाकुंभ सनातन के गौरव का महाकुंभ है, जो लोग लोगों को जातियों में बांटना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि कुंभ से जाति का भेद मिट जाता है। दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं, प्रसार भारती ने न केवल महाकुंभ कार्यक्रम को पूरे दिन प्रसारित करने की तैयारी की है, बल्कि दूरदराज के इलाकों में भी धार्मिक उद्धरण दिए जाएंगे, इससे लोगों की आस्था बढ़ेगी।

Trending Videos

जो लोग महाकुम्भ तक नहीं पहुंच पाते उन तक पहुंचेगी कुम्भवाणी  

10 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में महाकुंभ के अवसर पर प्रसार भारती के एफएम चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने एफएम चैनल के सफल होने की आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुंभ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा जहां लोग चाहकर भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं।

उन लोगों तक इन सुविधाओं के माध्यम से हम महाकुंभ की हर जानकारी पहुंचाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि दूर दराज में रहने वालों के लिए इस तरह का सजीव प्रसारण कर पाएंगे तो उनको भी सनातन गौरव के इस महासमागम को जानने, सुनने और आने वाली पीढ़ी को बताने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम ने कुंभवाणी चैनल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय व प्रसार भारती को भी धन्यवाद दिया। 

By admin