{“_id”:”6781655622c0eefa510ac6bd”,”slug”:”cm-yogi-will-perform-maha-aarti-after-anointing-ramlala-on-pratishtha-dwadashi-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”प्रतिष्ठा द्वादशी: सीएम योगी आज करेंगे रामलला का अभिषेक, पहली बार अंगद टीला से श्रद्धालुओं को करेंगे संबोधित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अयोध्या में सीएम योगी – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर अयोध्या सज-धज कर तैयार है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव का उल्लास शनिवार से छलकने लगेगा।
Trending Videos
सीएम योगी आदित्यनाथ उत्सव का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे। पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे। वे रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे अंगद टीला पर पहली बार श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे।
नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी
पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इसमें गीत-संगीत, कला व साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
रूट डायवर्जन लागू रहेगा
वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से सजाया गया है। पूरे कार्यक्रम की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। एटीएस की टीम भी सुरक्षा के लिए लगाई गई है। वीआईपी की मौजूदगी व भीड़भाड़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।