• Tue. May 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Coach Gautam Gambhir Growing Influence In India Team Test Squad To Change After Rohit-kohli Era – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 13, 2025


loader


रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद अब इंग्लैंड दौरे पर एक नई टीम देखने को मिलेगी। लाल गेंद के प्रारूप में लंबे समय से इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, लेकिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित-कोहली के लिए इस प्रारूप में खेलना मुश्किल हो गया। 




Trending Videos

Coach Gautam Gambhir growing influence in India team Test squad to Change After Rohit-Kohli Era

2 of 6

गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली
– फोटो : ANI


रोहित-कोहली के संन्यास ने दिया बड़ा संदेश 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित और कोहली के टेस्ट में भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया था, लेकिन जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया वो बड़े संदेश दे गया। यह इस बात के भी संकेत हैं कि मुख्य कोच गौतम गंभीर का ड्रेसिंग रूम में किस तरह का दबदबा है। हाल ही में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में गंभीर ने कहा था कि जब तक रोहित और कोहली प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी टीम में जगह पक्की है। लेकिन उन्होंने टेस्ट प्रारूप को लेकर कुछ भी नहीं कहा था। 


Coach Gautam Gambhir growing influence in India team Test squad to Change After Rohit-Kohli Era

3 of 6

गौतम गंभीर
– फोटो : ANI


कोच के तौर पर मजबूत नजर आए हैं गंभीर 

भारतीय क्रिकेट में अतीत में ऐसे भी पल आए हैं जब कोच को अपनी ताकत दिखाने के लिए पद छोड़ना पड़ा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ग्रेग चैपल हैं। वहीं, अनिल कुंबले ने तो टीम के सुपरस्टार कल्चर से परेशान होकर पद छोड़ दिया था। लेकिन गंभीर के मामले स्थिति अलग दिखाई पड़ती है और ऐसा लग रहा है कि अब कप्तान से ज्यादा ताकत कोच के पास है। बिशन सिंह बेदी, चैपल और कुंबले खुद चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें कप्तान के सहायक की भूमिका निभानी पड़ेगी। जॉन राइट, गैरी कर्स्टन और रवि शास्त्री को यह पता था और वे काफी सफल रहे।


Coach Gautam Gambhir growing influence in India team Test squad to Change After Rohit-Kohli Era

4 of 6

गौतम गंभीर
– फोटो : ANI


डब्ल्यूटीसी के नए चक्र में दिखेगी नई टीम

रोहित और कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं बचे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान ही संन्यास का एलान कर दिया था और अब रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो अनुभवी हैं। बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो गंभीर पहले से तय करके आए थे कि टीम में स्टार कल्चर खत्म करना है। सूत्र ने कहा, गौतम गंभीर युग की शुरुआत अब हुई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में भारत को नए चेहरे चाहिए। टीम प्रबंधन में सभी को पता था कि टेस्ट प्रारूप में सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर गंभीर क्या सोचते हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी उनसे इत्तेफाक रखते थे।


Coach Gautam Gambhir growing influence in India team Test squad to Change After Rohit-Kohli Era

5 of 6

गौतम गंभीर
– फोटो : ANI


भारतीय क्रिकेट में कप्तान हमेशा से ही मजबूत शख्स रहा है, लेकिन गंभीर के दौर में ऐसा देखने नहीं मिला है। गंभीर ने जब पद संभाला तो रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके थे और हार्दिक पांड्या कमान संभालने की दौड़ में आगे थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपकर भविष्य के लिए इरादे साफ कर दिए थे। ऐसे ही अब भारत को टेस्ट प्रारूप में नए कप्तान की जरूरत होगी। रोहित की अनुपस्थिति में इस प्रारूप में बुमराह कमान संभालते रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि शुभमन गिल को लाल गेंद टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। 


By admin