सिंगिंग इंडस्ट्री में अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रेया घोषाल खुद कोल्डप्ले की फैन हैं। यह बात का प्रूफ सिंगर ने खुद दिया है। सिंगर श्रेया घोषाल हाल ही में कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट में शामिल हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दिल बेहतरीन अनुभव साझा किया। क्रिस मार्टिन ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रेया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और फैंस इस पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
श्रेया घोषाल
– फोटो : इंस्टाग्राम
कॉन्सर्ट के दौरान भावुक हुईं श्रेया
सोमवार को कॉन्सर्ट में शामिल होने के कुछ घंटों बाद श्रेया ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता और पति के साथ कॉन्सर्ट में की गई मस्ती की झलक दिखाई। गायिका ने यह भी बताया कि बैंड के प्रदर्शन के दौरान वह भावुक हो गई और अपने आंसू नहीं रोक पाई।
3 of 5
श्रेया घोषाल
– फोटो : एएनआई (फाइल)
सिंगर ने वीडियो साझा कर कही यह बात
कॉन्सर्ट के कई वीडियो के साथ श्रेया ने लिखा, “कोल्ड प्ले के लिए मेरे पास सिर्फ प्यार है। यह क्रिस मार्टिन और उनके बैंड का मेरा दूसरा कॉन्सर्ट था और आपने मुंबई के लोगों के दिलों को छू लिया। सच में यह एक शानदार अनुभव था। फिक्स यू के लिए अपने आंसू नहीं रोक पाई।”
4 of 5
श्रेया घोषाल
– फोटो : इंस्टाग्राम
पति और पिता के साथ कॉन्सर्ट में हुईं शामिल
श्रेया के लिए यह कॉन्सर्ट खास मायने रखता है क्योंकि वह अपने पिता बिश्वजीत घोषाल और पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ इसमें शामिल हुई थीं। श्रेया ने कहा, “मेरे 70 वर्षीय पिता को यह कॉन्सर्ट बहुत पसंद आया। मुझे और शिलादित्य को हमारी सभी यादों को एक बार फिर से जीने का मौका देने के लिए धन्यवाद, जो हमारे बचपन के दिनों में हमारे जीवन पर छाई रहीं।”
5 of 5
श्रेया घोषाल
– फोटो : इंस्टाग्राम @shreyaghoshal
अब अहमदाबाद में होगा कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट
बता दें कि मुंबई में दो संगीत कार्यक्रमों के बाद कोल्डप्ले 21 जनवरी को तीसरे शो के साथ फिर से मुंबई को लोगों का मनोरंजन करेगा। इसके बाद बैंड के सदस्य 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में प्रदर्शन करेंगे।