• Sun. Dec 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Congress:दिग्विजय सिंह के बयान पर बंटी कांग्रेस! पवन खेड़ा ने किया ‘गोडसे’ का जिक्र, थरूर का मिला समर्थन – Digvijay Praise Rss Congress Divided Pawan Khera Godse Remark Shashi Tharoor Supriya-shrinate Manickam Tagore

Byadmin

Dec 28, 2025


कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से आरएसएस और भाजपा की तारीफ किए जाने के मामले ने पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि वह संघ की विचारधारा के घोर विरोधी हैं। हालांकि, उनके इस बयान पर कांग्रेस में ही कई नेताओं की राय बंटी हुई नजर आ रही है। 

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी की तस्वीर साझा की थी। इसके साथ उन्होंने कहा था कि भाजपा-आरएसएस जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठन के भीतर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष पदों तक पहुंचने का मौका देते हैं। गौरतलब है कि इस तस्वीर में पीएम मोदी जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘गोडसे का संगठन कांग्रेस को क्या सिखाएगा?’ :पवन खेड़ा

आरएसएस पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संघ को 1948 में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे से जोड़ा। पवन खेड़ा ने कहा, ‘आरएसएस से सीखने को कुछ नहीं है। गोडसे के लिए कुख्यात संगठन गांधी के बनाए संगठन को क्या सिखा सकता है?’

ये भी पढ़ें: Digvijaya Singh: ‘मैं आरएसएस की संगठन क्षमता का प्रशंसक’, दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की इस कमी को किया उजागर

मणिकम टैगौर ने अल-कायदा से की RSS की तुलना

कांग्रेस नेता मणिकम टैगौर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘गोडसे के संगठन से नफरत के अलावा और कुछ सीखा नहीं जा सकता है। कांग्रेस 140 वर्ष की हो गई है, जो अभी भी युवा है और नफरत के खिलाफ लड़ती है।’ न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में टैगोर ने कहा, ‘आरएसएस नफरत पर आधारित एक संगठन है और यह नफरत फैलाता है। नफरत से कुछ सीखने को नहीं मिलता। क्या आप अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं? अल-कायदा नफरत फैलाने वाला संगठन है। यह दूसरों से नफरत करता है। उस संगठन से क्या सीखा जा सकता है?’

शशि थरूर ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा, ‘मैं भी चाहता हूं कि हमारा संगठन मजबूत हो। हमारे संगठन में अनुशासन होना चाहिए। दिग्विजय सिंह खुद इसका उदाहरण हैं।’ इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा, ‘हमारी पार्टी का 140 साल का इतिहास है. हम इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम खुद से भी बहुत सी चीजें सीख सकते हैं। अनुशासन बहुत जरूरी चीज है।’


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Asian News International (@ani_trending)



टीएस सिंह देव ने दिग्विजय के बयान पर कही ये बात

आरएसएस-भाजपा पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, ‘कांग्रेसी होने के नाते हम उस विचारधारा को नजरअंदाज करते हैं। हम बहस कर सकते हैं और एक-दूसरे की आलोचना करने का हमें पूरा अधिकार है। उन्होंने (भाजपा) सरकार चलाते समय हमारी सभी नीतियों का पालन किया है, आर्थिक नीति से लेकर सामाजिक समावेश और हर चीज तक। अंतर केवल विचारधारा में है, क्योंकि एक नफरत पर आधारित है, और दूसरी एकजुटता पर।’

‘हमें आरएसएस से कुछ सीखने की जरूरत नहीं’ :सुप्रिया श्रीनेत 

वहीं, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘भाजपा उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। हमें आरएसएस से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। हमने ब्रिटिश राज और उसके अन्याय के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम लड़ा। हमने इसे जन आंदोलन में बदल दिया, इसलिए हमें किसी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है; बल्कि लोगों को कांग्रेस से सीखना चाहिए।’

संबंधित वीडियो 



By admin