• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Csk Vs Kkr Ipl Live Score: Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 11, 2025


10:09 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: केकेआर का स्कोर 70 के पार

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की बल्लेबाजी शानदार रही है और उसने पावरप्ले में 70 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। सीएसके को पावरप्ले में एक सफलता जरूर मिली, लेकिन केकेआर तेज बल्लेबाजी कर रही है। केकेआर ने छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। 

09:58 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: केकेआर को लगा पहला झटका

अंशुल कंबोज ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया। डिकॉक ने सुनील नरेन के साथ मिलकर केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। डिकॉक 16 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। 

09:42 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: केकेआर की पारी शुरू

सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पारी शुरू हो गई है। सीएसके ने केकेआर के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा है। केकेआर के लिए क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन उतरे हैं। 

09:22 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: सीएसके की पारी समाप्त

सीएसके ने शिवम दुबे के 31 रनों की पारी के दम पर केकेआर के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा है। केकेआर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सुनील नरेन की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सीएसके को 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन पर रोक लिया। यह चेपॉक स्टेडियम में किसी टीम का आईपीएल का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले इस मैदान पर आरसीबी 2019 में सीएसके के खिलाफ 70 रन पर ऑलआउट हुई थी। 

सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने ही बनाए जिन्होंने 29 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। केकेआर की ओर से नरेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, मोईन अली और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया। 

टॉस हारकर पहल बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16 रन के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सीएसके के लिए कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं बना सका जिसका खामियाजा उसे उठाना पड़ा। टीम के लिए विजय शंकर ने 29, राहुल त्रिपाठी ने 16 और डेवोन कॉनवे ने 12 रन बनाए। वहीं, पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके, जबकि दो बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। 

09:02 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: सीएसके का नौवां विकेट गिरा

वैभव अरोड़ा ने नूर अहमद को आउट करके सीएसके को नौवां झटका दिया। नूर आठ गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में सीएसके की बल्लेबाजी काफी खराब रही है। 

08:50 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: धोनी पवेलियन लौटे

केकेआर के खिलाफ सीएसके की पारी लड़खड़ा गई है। टीम ने 75 रन के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चार गेंदें खेलकर एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया। 

08:41 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: बल्लेबाजी में इंपैक्ट प्लेयर हुड्डा भी नहीं चले, संकट में चेन्नई की पारी

CSK vs KKR Live Score: 72 रन के स्कोर पर चेन्नई का सातवां विकेट गिरा। अब कप्तान धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

08:37 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: अश्विन के बाद जडेजा भी आउट, 71 रन के स्कोर पर गिरा चेन्नई का छठा विकेट

CSK vs KKR Live Score: अश्विन के बाद जडेजा भी आउट, 71 रन के स्कोर पर गिरा चेन्नई का छठा विकेट, संकट में पारी

08:32 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: अश्विन एक रन बनाकर आउट, चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौटी

CSK vs KKR Live Match: अश्विन एक रन बनाकर आउट, चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौटी

08:24 PM, 11-Apr-2025

CSK vs KKR Live Match: सीएसके का चौथा विकेट गिरा, नरेन को मिली सफलता

सीएसके को चौथा  झटका लगा है। स्पिनर सुनील नरेन ने राहुल त्रिपाठी को क्लीन बोल्ड किया। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई है। फिलहाल क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन और शिवम दुबे मौजूद हैं।

By admin