{“_id”:”67e52c94097b3875b500790e”,”slug”:”csk-vs-rcb-ipl-2025-8th-match-playing-xi-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2025-03-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CSK vs RCB Playing 11: सीएसके का किला भेदने उतरेगी आरसीबी, 17 साल से चेपॉक में नहीं जीता कोई मैच; संभावित 11″,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
ऋतुराज गायकवाड़-रजत पाटीदार – फोटो : ANI
विस्तार
आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी की नजर चेपॉक में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने पर टिकी होंगी। आरसीबी ने सीएसके को यहां सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र में।